यमकेश्वर विधायक ने किया डेढ़ करोड़ से बनने वाली सड़क का शिलान्यास
यमकेश्वर :- (अलकेश कुकरेती) यमकेश्वर विधायक ऋतु खण्डूरी भूषण ने यमकेश्वर के भुर्गुखाल निशनी मोटर मार्ग का शिलान्यासः किया इस अवसर पर यमकेश्वर विधायक ने कहा कि उनकी प्राथमिकता गांव को सड़क से जोड़ना है इस मार्ग के निर्माण से क्षेत्र के लोगो को काफी फायदा होगा, ओर यातायात के साथ विकाश की गति भी बढ़ेगी, उन्होंने कहा कि इस सड़क मार्ग के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत जी से आग्रह किया था कि यह सड़क मार्ग हमारे ग्रमीणों के किये अत्यन्त जरूरी है जिसके फलस्वरूप मुख्यन्त्री ने इस सड़क की घोषणा पूर्व में की ओर आज इस सड़क का शिलान्यासः हो रहा है ओर जल्द इस सड़क का निर्माण होगा जिसके बाद वह इसके लोकापर्ण के लिए भी जल्द आएंगी।
मीडिया प्रभारी अलकेश कुकरेती ने बताया भिर्गुखाल से निसनी मोर्टर मार्ग की कुल दूरी 3.4 किलोमीटर है और इसकी कुल लागत 1 करोड़ 56 लाख है यह निर्माण कार्य नाबार्ड 24 के द्वारा किया जा रहा है,
इस अवसर पे जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह रौथाण,चंडी प्रसाद कुकरेती,मंडल अध्य्क्ष नितिन बडोला,अमर देव भट्ट मंडल उपाद्यक्ष विधयाक निजी सचिव बिजेन्द्र बिष्ठ, विधायक प्रतिनधि मुकेश देवरानी,विनोद जुगलान, सुरजीत राणा,श्रीमती सुनीता देवी, प्रधान ग्राम पंचायत जयहरी मल्ली श्रीमती माला देवी, प्रधान ग्राम पंचायत बोरगांव श्री देवेंद्र सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत बिस्सी,
श्री विजय पाल सिंह नेगी क्षेत्र पंचायत सदस्य कस्याली
श्रीमती अमिता देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य जयहरी मल्ली, सहित स्थानिया ग्रमीण मौजूद थे