देहरादून

*बैंक मे बन्धक सम्पत्ति की नीलामी के सम्बन्ध मे झूठी जानकारी समाचार-पत्र मे प्रकाशित कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर 25 लाख रुपए हडपने वाले गिरोह का शातिर अभियुक्त गिरफ्तार*

देहरादून:-शिकायतकर्ता टीना अरोडा नि0 इन्द्रानगर देहरादून द्वारा माह जून 2020 मे प्रार्थना पत्र दिया गया कि विपक्षीगण श्री रविकान्त कर्णवाल निवासी पुष्पांजलि एनक्लेव जी0एम0एस0 रोड देहरादून, अमित तिवारी तथा आकाश तिवारी निवासीगण कानपुर उ0प्र0 एवं राजेन्द्र योगी निवासी टिहरी गढवाल द्वारा आर्यन एसेस्ट मैनेजमेंट प्रा0लि0 नाम से फर्जी कम्पनी बनाकर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया तथा बैंक ऑफ बडौदा देहरादून मे इन्द्रानगर तथा निरन्जनपुर देहरादून स्थित सम्पत्ति के गिरवी होने तथा नीलामी किये जाने सम्बन्धित झूठी जानकारी समाचार पत्र मे प्रकाशित कराकर एग्रीमेन्ट आदि कूटरचित दस्तावेज तैयार कर विभिन्न तिथियों मे 25 लाख रुपए हडप कर धोखाधडी की गई तथा वादिनी के पति को उक्त फर्जी कम्पनी का डायरेक्टर बताकर पत्रिका मे प्रकाशन कराया गया तथा रुपए वापस मांगने एवं पुलिस मे रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी गई । वादिनी द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र पर अभियुक्तगणो के विरुद्ध तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना आरम्भ की गई ।

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए उच्चाधिकारीगणों के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक थाना बसंत विहार द्वारा अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगणो के विरुद्ध ठोस साक्ष्य संकलित करते हुए उक्त गिरोह के फरार शातिर अभियुक्त राजेन्द्र योगी निवासी टिहरी गढवाल को थत्यूड टिहरी से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया है ।

*पूछताछ का विवरण* – गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ मे बताया कि वह मात्र कक्षा 4 तक पढा लिखा है तथा व्यक्तिगत तौर पर कोई व्यवसाय अथवा नौकरी नही करता है । उक्त प्रकरण मे शामिल अमित तिवारी व आकाश तिवारी के विरुद्ध पूर्व मे भी इस प्रकार का मुकदमा थाना कैण्ट देहरादून मे पंजीकृत है, जिनके द्वारा इस प्रकार की धोखाधडी मे अधिक पैसा होना बताकर अपने गिरोह मे शामिल कर लिया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता* –राजेन्द्र योगी पुत्र स्व0 मदन निवासी ग्राम मुन्दाणी कुआं लग्गा, थाना थत्यूड, जनपद टिहरी गढवाल उम्र 34 वर्ष

*पुलिस टीम*-
1- उ0नि0 जगदम्बा प्रसाद बहुगुणा
2- कानि0 राजीव कुमार
3- कानि0 प्रमोद, SOG

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *