ड्राइवर के वीजा पर सऊदी अरब गए युवक को दी गई बकरी चराने का काम,
नई दिल्ली-: सपने जीवन को आर्थिक स्थिति से बेहतर बनाने के उद्देश्य से सऊदी अरब ड्राइवर के वीजा पर गए युवक को वहां बकरी चराने का काम मिला और विरोध करने पर उसे वहां धमकियां मिलने लगी। लेकिन गांव निवासी अभिषेक सिंह और उनके मित्र सौरभ सिंह के प्रयास से युवक बुधवार की शाम सकुशल घर लौटा। इस दौरान युवक के परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई।
मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के भदीड़ गांव अनिल मौर्या जीविकोपार्जन के लिए वर्ष 2018 के फरवरी माह में सऊदी अरब गया। अनिल के अनुसार उसे एजेंट ने ड्राइवर के वीजा पर भेजा। वहां जाने पर उसे सऊदी के बुरेदा शहर के लीना नामक जंगल में बकरी चराने के काम पर लगा दिया। युवक के अनुसार जब उसने इस काम का विरोध किया तो उसको धमकी दी जाने लगी।
इस पर युवक ने इसकी सूचना अपने भाई संजय को दी। जानकारी होने पर परिजन काफी चिंतित हुए। पीड़ित के भाई ने एजेंट रामकेश यादव से कई बार फोन पर संपर्क किया और उसे घर वापस बुलाने के लिए गुहार लगाई। इस दौरान एजेंट ने पीड़ित के भाई से कहा कि हम लोगों को ज्यादा परेशान करोगे तो विदेश में ही तुम्हारे भाई की जान चली जाएगी। डरे सहमे युवक के बड़े भाई ने इसकी लिखित शिकायत डीएम मऊ, कमिश्नर, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और गृह मंत्रालय से की। इस बीच गांव निवासी अभिषेक सिंह ने संजय की मदद की। अभिषेक सिंह ने मऊ निवासी अपने मित्र सौरभ से संपर्क किया, सौरभ विदेश मंत्रालय में तैनात है। उन्होंने संजय के प्रार्थना पत्र पर सहयोग कर सऊदी में फंसे उसके भाई अनिल को वापस मंगवाया।
सौरभ युवक को लेकर बुधवार को जब गांव पहुंचे तो खुश अनिल के परिजनों और ग्रामीणों ने सौरभ सिंह और अभिषेक सिंह का सम्मान किया। युवक ने बताया एजेंट आजमगढ़ का निवासी है। उसने विदेश भेजने के नाम पर उससे 85 हजार रुपया लिया था। पीड़ित ने बताया कि आरोपी एजेंट के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए वह प्रयास करेगा। ताकि कोई और युवक ठगी का शिकार न हो।