Post Views: 163
देहरादून :-राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने डा0 भीमराव आम्बेडकर की जयन्ती के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं व बधाई दी है। राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से अनुरोध किया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लागू किये लाॅकडाउन का कड़ाई से पालने करते हुए अपने-अपने घरों में ही डाॅ0 भीमराव आम्बेडकर को याद करें। उनकी पुस्तकें पढ़ें। उनके विचारों से तथा उनके जीवन चरित्र से बच्चों को अवगत करायें। लाॅकडाउन के कारण प्रभावित हुए आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सहायता करके ही हम बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।
अपने संदेश में राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि बाबा साहब ने सामाजिक भेदभाव को दूर करने और समानता के सिद्धांत को लागू करने के लिए भारतीय संविधान का मार्ग चुना। भारतीय संविधान के रूप में उन्होंने हमें ऐसी शक्ति दी है जिससे सभी वर्गाें के लोगों के सपने साकार हो सकते है।
राज्यपाल ने कहा कि हमें प्रयास करना होगा कि डा0 आंबेडकर के प्रयास अधिक-से-अधिक देशवासियों तक पहुंचें ताकि समरसता और सौहार्द के साथ मिल-जुलकर आगे बढ़ने की भावना और मजबूत बने। हमें डाॅ आंबेडकर के आर्थिक और सामाजिक सुधार के विचारों को साकार करने के प्रयास करने होंगे।