Uncategorized

यहाँ पत्नी व मासूम बच्चों की हत्या कर खुद भी पांचवें मंजिल से छलांग लगाकर की आत्महत्या,,

छत्तीसगढ़ : रायपुर में पारिवारिक विवाद के चलते मंत्रालय में काम करने वाले एक सरकारी कर्मचारी ने अपनी पत्नी व 2 बच्चों की हत्या कर दी। इसके बाद वो खुद पांचवें माले की इमारत से कूद गया। नीचे गिरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना नया रायपुर की है। यहां सेक्टर 27 में बने रिहायशी फ्लैट्स में परिवार के साथ कर्मचारी रहता था। फिलहाल सामने आ रही जानकारी के मुताबिक पारिवारिक कलह से परेशान होकर कर्मचारी ने ये कदम उठाया।

सोमवार सुबह पंचायत विभाग में काम करने वाले 32 वर्षीय झंकार भास्कर ने सबसे पहले अपनी पत्नी सुप्रिता भास्कर पर हथौड़े से वार किया हथौड़े के वार सुप्रिता गंभीर रूप से घायल हैं। इसके बाद आरोपी ने अपने 3 साल के बेटे अंशु उर्फ एहान भास्कर और 7 साल की बेटी परी उर्फ अनीता भास्कर के सिर पर हथौड़ा मारकर उनकी हत्या कर दी और खुद छठवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने महिला सुप्रिता भास्कर को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पिछले महीने रायपुर के रेलवे स्टेशन में मंत्रालय के एक कर्मचारी संतोष कंवर की कार के अंदर लाश मिली थी। वह झंकार का ही सहकर्मी था। झंकार के साथ संतोष पिकनिक मनाने बिलासपुर गया हुआ था। जब यह लोग रायपुर लौटे तो संतोष ने अपनी कार के स्टेशन में पार्क की और यही आराम करने लगा, कुछ ही देर में संतोष की मौत हो गई थी।

रेलवे पुलिस लगातार झंकार और उसके कुछ साथियों को पूछताछ के लिए बुलाती थी। सुप्रिता अक्सर झंकार को ताने दिया करती थी की हो ना हो उसी ने संतोष की जान ली होगी। दरअसल मृतक झंकार की पत्नी का यह दावा कि झंकार ने ही अपने सहकर्मी सन्तोष की हत्या की है वो इस वजह से था क्योंकि कुछ साल पहले झंकार के भाई ने अपनी पत्नी की हत्या की थी जिस वजह से अब वह जेल में है। पत्नी अक्सर झंकार को खूनी खानदान से होने का ताना दिया करती थी।

मृतक के पास सुसाइड नोट मिला है सुसाइड नोट में मृतक ने बच्चों को मारने की मजबूरी बताई है सुसाइड नोट में झंकार ने लिखा है कि पत्नी अक्सर जेल में बंद भाई का ताना देकर परिवार के खिलाफ बातें किया करती थी, जो सब कतई पसंद नहीं था। मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा कि आज भी पत्नी ने मुझे ताने दिए इसी बात को लेकर रविवार रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद झंकार ने यह कदम उठाया। झंकार ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं जानता हूं बिना मां बाप के बच्चों की जिंदगी कैसी होती है, मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है और खुद भी जान दे रहा हूं । ऐसे में मजबूरी के चलते अपने बच्चों की भी हत्या करनी पड़ रही है, ताकि उन्हें आगे एक बुरी जिंदगी ना बितानी पड़े। मैं इसके लिए माफी चाहता हूं मुझे माफ कर दे। मृतक झंकार की पत्नी सुप्रिता की हालत गम्भीर बनी हुई है वह अस्पताल में भर्ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *