Uncategorized

यह सिरफिरा कुत्ते को बेरहमी से मार रहा है, पास में खड़ी गाय माता ने धो डाला कुत्ते को मारने वाले को,, देखिये वीडियो

 

कर्म में विश्वास रखते हैं? अगर हां, तो यह वीडियो बताएगा कि कभी-कभार आपके कर्म का फल साथ के साथ मिल जाता है। मतलब, जैसा कर्म किया है परिणाम वैसा ही मिलेगा। इसका ताजा और शानदार उदाहरण यह वीडियो है जिसे एक IFS ऑफिसर ने शेयर किया है। इस क्लिप में एक शख्स कुत्ते पर अत्याचार करता नजर आ रहा है। हालांकि, जब कोई इंसान उस बेजुबान की मदद के लिए आगे नहीं आता तो एक गाय पलभर में उस क्रूर आदमी को सबक सीखा देती है।

https://twitter.com/susantananda3/status/1454788415396859909?t=r3kTrpFsK_2qdkb6Pmp66w&s=19

 

यह वीडियो भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांता नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया और लिखा- कर्मा। बता दें, क्लिप को खबर लिखे जाने तक 1 लाख 72 से अधिक व्यूज और 16 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि एक शख्स कुत्ते को कान से पकड़कर हवा में उठा रहा है। वो इतनी जोर से कुत्ते के कान खींचता है कि बेजुबान दर्द से कराहने लगता है। मानो वह बेरहम से कह रहा हो- मुझे छोड़ दो। हालांकि, जब कोई इंसान कुत्ते की मदद को आगे नहीं आता, तो एक गाय दौड़ते हुए आती है और शख्स पर हमला कर देती है जिससे बंदा जमीन पर गिर जाता है और कुत्ता आजाद हो जाता है।

और हां, वीडियो के बैकग्राउंड में कुत्ते के दर्द के साथ-साथ लोगों के हंसने की आवाज भी आ रही है। हालांकि, जब गाय शख्स पर हमला करती है तो लोग उसकी मदद को आते हैं और उसे किसी तरह बचा लते हैं। इस मामले पर ट्विटर पर कई लोगों ने लिखा कि लगता है इंसानियत मर चुकी है! लोगों को वीडियो बनाने से फुर्सत नहीं है। ये नहीं कि उसे बेचारे जानवर को बचा लें। खैर, उसे अपने किए की सजा मिल ही गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *