कोटद्वार – कोटद्वार सीओ अनिल जोशी के नेतृत्व में लगातार हेलमेट चेकिंग अभियान जारी है। आज भी नजीबाबाद रोड़ लालबत्ती चौक पर बिना हेलमेट के वाहन चलाते लोगों का चालान काटकर हेलमेट भी दिया गया, साथ में चेतावनी भी दी है कि सुरक्षा हेतु हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाए करें। चेकिंग अभियान में सीओ अनिल जोशी के अलावा थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट, एसएसआई प्रदीप नेगी, व महिला अधिकारी सहित पुलिस टीम बिना हेलमेट के वाहन चेकिंग कार्यवाही कर रही थी।