* उत्तराखंड प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार को हेमन्त बहुखंडी ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं *
देहरादून- भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड
के प्रदेश महामंत्री संगठन एवं हम सबके
प्रेरणास्रोत मार्गदर्शक जन-जन के लोकप्रिय
अजय कुमार को वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत
बहुखंडी ने देहरादून स्थित उनके कार्यालय
में पहुंचकर उनके जन्मदिन की बहुत बहुत
बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।
जन्म की शुभकामना देते हुए हेमंत बहुखंडी
ने अजय कुमार स्वास्थ्य दीर्घायु हों और हम
सबका मार्गदर्शन करते रहें ईश्वर से कामना
करते हैं। आपके नेतृत्व में भाजपा दिन दूनी
रात चौगुनी विकास के पथ पर अग्रसर हो
रही है। आगामी विधायक विधानसभा
चुनाव में निश्चित रूप से रूप से भारतीय
जनता पार्टी अपनी सरकार बनाएगी एक
बार पुनः आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत
बधाई हार्दिक शुभकामनाएं।