देहरादून जनपद में पुलिस कप्तान अरुण मोहन जोशी के नेतृत्व में विशेष अभियान “ऑपरेशन सत्य” के तहत कार्यवाही से नशे के धंधे बाजो में खलबली।

Spread the love

देहरादून:-

जनपद में युवाओ के बीच बढती नशे की प्रवृति को रोकने तथा नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों की धडपकड कर नशे के कारोबार पर प्रभारी अंकुश लगाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के नेतृत्व में दिनांक 1/10/20 से 01 माह का विशेष अभियान *ऑपरेशन सत्य* चलाया जा रहा है। अभियान के तहत नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों की धडपकड, आम जनमानस को नशे के कुप्रभावों के प्रति जागरूक करने के साथ नशे की गिरफ्त में आये युवकों/व्यक्तियों कि थाना स्तर पर काउंसलिंग कराई जा रही है। इसके अतिरिक्त यदि किसी व्यक्ति को चिकित्सीय परामर्श अथवा काउंसिल की आवश्यकता है तो उनकी चिकित्सकों के माध्यम से भी काउंसलिंग करवाई जा रहे हैं।
*आपरेशन सत्य के अन्तर्गत आज दिनांक 04/10/20 को की गयी कार्यावाही का विवरण निम्नवत है-*

*1- थाना पटेलनगर*

*बरामदगी*

*एन0डी0पी0एस* – 1किलो 600 ग्राम गांजा
*गिरफतार अभियुक्त -* 01

*2- थाना विकासनगर*

*बरामदगी*

*एन0डी0पी0एस* – 4.55 ग्राम स्मैक, 229 नशीले कैप्सूल, 256 नशीली गोलियां

*गिरफतार अभियुक्त -* 03

*3- थाना ऋषिकेश -*

*बरामदगी*
*आबकारी अधिनियम* – 10 लीटर कच्ची शराब
*गिरफतार अभियुक्त* -01

*4- थाना रायवाला-*

*बरामदगी*
*एन0डी0पी0एस -* 01 किलो 115 ग्राम चरस
*गिरफतार अभियुक्त* -02

*5- थाना प्रेमनगर*

*बरामदगी*
*आबकारी अधिनियम -* 48 पव्वे देसी शराब
*गिरफतार अभियुक्त -* 01
नशे के आदि 02 युवकों की काउंसलिंग कराई गई।
*6- थाना नेहरुकोलोनी-*

*बरामदगी*
*आबकारी अधिनियम* 02 पेटी (96 पव्वे) अंग्रेज़ी शराब
*गिरफतार अभियुक्त -* 01

*7- थाना सहसपुर*

*बरामदगी*
*एन0डी0पी0एस0 -* 06 ग्राम स्मेक
*गिरफ्तार अभियुक्त -* 01

*8- थाना क्लेमेनटाउन*

नशे के आदि 03 युवकों की काउंसलिंग कराई गई।

*9- थाना वसंत विहार*

नशे के आदि 04 युवकों/व्यक्तियों की काउंसलिंग कराई गई।

*10- थाना कोतवाली नगर*

नशे के आदि 02 युवकों की काउंसलिंग कराई गई।

*”ऑपरेशन सत्य” के अंतर्गत की गयी कार्यवाही में कुल 1 किलो 115 ग्राम चरस की तस्करी करते एक अभियुक्ता एवं एक अभियुक्त (माँ-पुत्र) गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत*

उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून* के निर्देशानुसार वर्तमान में दिनांक 01-10-20 से दिनांक 31-10-20 तक जनपद में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति एवं अवैध कारोबार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे *”ऑपरेशन सत्य”* को सफल बनायें जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में नोडल अधिकारी *श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध* व * पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय* के निर्देशानुसार, * क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश * के निकट पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष रायवाला* के द्वारा नेतृत्व करते हुए *”ऑपरेशन सत्य”* को सफल बनाने हेतु समस्त रायवाला पुलिस को *कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत निर्धारित S.O.P के अनुसार कार्यवाही* करने हेतु आदेशित किया गया था|

उक्त क्रम में आज दिनांक 04-10-2020 को एक अभियुक्ता *रुकमणी पत्नी ओमप्रकाश निवासी गंगा सूरजपुर कॉलोनी हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून एवं अभियुक्त हरकेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी गंगा सूरजपुर कॉलोनी हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून जो कि आपस में मां-पुत्र है को क्रमशः 630 ग्राम एवं 525 ग्राम कुल 1 किलो 115 ग्राम अवैध चरस* के साथ गंगा सूरजपुर बस्ती हरिपुर कला से गिरफ्तार किया गया दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है दोनों अभियुक्तों को निर्धारित समय अवधि में माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा|

*पूछताछ का विवरण*
दोनों अभियुक्तो के द्वारा बताया गया कि हम आपस में मां-पुत्र हैं तथा पहाड़ी क्षेत्र से सस्ते दामों पर चरस खरीद कर हरिद्वार क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों एवं अन्य जगहों पर बेचते/सप्लाई करते हैं जिससे की अच्छी खासी कमाई हो जाती है आज भी हम उक्त चरस को उत्तरकाशी क्षेत्र से सस्ते दाम पर लाकर हरिद्वार क्षेत्र में सप्लाई/बेचने के लिए जा रहे थे कि आप लोगों के द्वारा हमें पकड़ लिया गया|

*नाम-पता अभियुक्त गण*-
1-रुकमणी पत्नी ओमप्रकाश निवासी गंगा सूरजपुर कॉलोनी हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून
2-हरकेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी गंगा सूरजपुर कॉलोनी हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून

*नोट*- दोनों अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है|

*बरामदगी*-
1- अभियुक्ता रुकमणी से 630 ग्राम अवैध चरस
2- अभियुक्त हरकेश से 525 ग्राम अवैध चरस
*कुल 1 किलो 115 ग्राम अवैध चरस*

 

*कोतवाली विकास नगर, जनपद देहरादून*
*”ऑपरेशन सत्य” के अन्तर्गत कोतवाली विकासनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही*
**नशे का कारोबार कर रहा क्लीनिक संचालक/डॉक्टर व कंपाउंडर गिरफ्तार ,525 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल व गोलिया बरामद*

*उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून* के निर्देशानुसार वर्तमान में दिनांक 1.10.20 से दिनांक 31.10.20 तक जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे *”ऑपरेशन सत्य”* को सफल बनायें जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में नोडल अधिकारी  *पुलिस अधीक्षक अपराध * व *पुलिस अधीक्षक ग्रामीण * के निर्देशानुसार, *क्षेत्राधिकारी विकासनगर * के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर* द्वारा थाना क्षेत्र में *अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर *वर्तमान में प्रचलित कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत तैयार S.O.P. के अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर* मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया ।

इसी क्रम में म0उ0नि0 हिमानी चौधरी चौकी प्रभारी हरबर्टपुर के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त श्रवण कुमार पुत्र स्वर्गीय श्री मुन्नू राम निवासी आसनपुल थाना सहसपुर जिला देहरादून उम्र 48 वर्ष को *525* प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल व दवाइयों के साथ पोंटा रोड हरबर्टपुर पकड़ा गया था, श्रवण कुमार से नशीले कैप्सूल व गोलियां बरामद हुई, बरामद कैप्सूल व गोलियों की जांच हेतु मौके पर ड्रग्स इंस्पेक्टर श्री नीरज कुमार को बुलाया गया जिन्होंने गोलिया व कैप्सूल जांच कर बताया कि यह दवाइयां कब्जे में रखना व बेचना प्रतिबंधित है
तब श्रवण कुमार को प्रतिबंधित नशीली गोलिया कैप्सूल कब्जे में रखने के जुर्म में पोंटा रोड हरबर्टपुर से गिरफ्तार किया गया,

अभियुक्त श्रवण कुमार द्वारा बताया गया कि वह राजपाल क्लीनिक हरबर्टपुर में करीब 25 वर्षों से कंपाउंडर का काम करता है, राजपाल क्लीनिक को डॉ अनुभव गोयल चलाते हैं, क्लीनिक से ही हमारे द्वारा मिलकर प्रतिबंधित नशीली गोलियां व कैप्सूल बेचे जाते थे, नशे की गोलियां बेचने से जो आमदनी होती थी उसका हम लोग आधा-आधा बांट लेते थे डॉक्टर अनुभव गोयल पुत्र श्री राजपाल गोयल निवासी हरबर्टपुर के कहने पर ही मै नशीले कैप्सूल व दवाइयां बेचता था

अभियुक्त श्रवण कुमार उपरोक्त के बयानों, प्रतिबंधित नशीली गोलिया व कैप्सूल मिलकर विक्रय करने के तथ्यों एवं पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त डॉक्टर अनुभव गोयल पुत्र स्वर्गीय राजपाल गोयल निवासी हरबर्टपुर विकासनगर देहरादून (क्लीनिक स्वामी) को अंतर्गत धारा 8/22/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है

साथ ही उक्त क्लीनिक को नारकोटिक्स ड्रग्स विभाग द्वारा जारी *लाइसेंस का प्रथम दृष्टया उल्लंघन किया जाना प्रतीत होता है अतः क्लीनिक से संबंधित लाइसेंस प्राप्त कर निरस्तीकरण हेतु* संबंधित विभाग नारकोटिक्स ड्रग्स को प्रेषित किया जाएगा
अभियुक्त श्रवण कुमार व अनुभव गोयल उपरोक्त के विरुद्ध थाना विकासनगर में धारा 8/22/29 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, अभियुक्तों को आज समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

*गिरफ्तार अभियुक्त*
=======================
1- श्रवण कुमार पुत्र स्वर्गीय श्री मुन्नूराम निवासी आसनपुल थाना सहसपुर देहरादून उम्र 48 वर्ष

2- अनुभव कुमार गोयल पुत्र स्व0 श्री राजपाल गोयल निवासी वार्ड नंबर 2 पोंटा रोड हरबर्टपुर थाना विकासनगर जनपद देहरादून

*बरामदगी*
1. 525 अवैध प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल व दवाइयां

*कोतवाली पटेल नगर, जनपद देहरादून*
*”ऑपरेशन सत्य” के अन्तर्गत कोतवाली पटेल नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही*
*01 किलो 100 ग्र।म गांजा के साथ 01 महिला तस्कर गिरफ्तार* =======================

*पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून* के निर्देशानुसार वर्तमान में दिनांक 1.10.20 से दिनांक 31.10.20 तक जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे *”ऑपरेशन सत्य”* को सफल बनायें जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में नोडल अधिकारी श्रीमान *पुलिस अधीक्षक अपराध * व *पुलिस अधीक्षक नगर* के निर्देशानुसार, *क्षेत्राधिकारी सदर * के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर* द्वारा थाना क्षेत्र में *अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री* करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर *वर्तमान में प्रचलित कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत तैयार S.O.P. के अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर* मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया इसी क्रम में *उ0नि0 नवीन जोशी चौकी प्रभारी बाजार के नेतृत्व गठित टीम द्वारा अभियुक्त रेनू उर्फ बसंती पत्नी रमेश चंद्र निवासी ब्रह्मपुरी पटेल नगर थाना पटेल नगर को दून मेडिकल कॉलेज भंडारी बाग के पास बूचड़खाने वाले मार्ग से अवैध 01 किलो 100 ग्रम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद्ध थाना पटेलनगर में धारा 8/20 NDPS act के अंतर्गत अभियोग* पंजीकृत किया गया,
अभियुक्त को आज समय से माननीय न्यायालय पेश किया गया

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
=======================
. *श्रीमती रेनू उर्फ बसंती पत्नी रमेश चंद निवासी ब्रह्मपुरी पटेल नगर थाना पटेल नगर उम्र 55 वर्ष जनपद देहरादून।*

*बरामदगी*
1. अवैध 01 किलो 100 ग्राम गांजा
===============

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

https://www.hooksportsbar.com/

https://www.voteyesforestpreserves.org/

sbobet mobile

slot pulsa

https://bergeijk-centraal.nl/wp-includes/slot-deposit-gopay/

https://www.yg-moto.com/wp-includes/sbobet/

https://bergeijk-centraal.nl/wp-content/slot777/

https://www.pacificsafemfg.com/wp-includes/slot777/

https://www.anticaukuleleria.com/slot-myanmar/

https://bergeijk-centraal.nl/wp-includes/slot-bonus-new-member/

https://slot-pulsa.albedonekretnine.hr/

https://slot-bonus.zapatapremium.com.br/

https://idn-poker.zapatapremium.com.br/

https://sbobet.albedonekretnine.hr/

https://mahjong-ways.zapatapremium.com.br/

https://slot777.zapatapremium.com.br/

https://www.entrealgodones.es/wp-includes/slot-pulsa/

https://slot88.zapatapremium.com.br/

https://slot-pulsa.zapatapremium.com.br/

https://slot777.jikuangola.org/

https://slot777.nwbc.com.au/

https://fan.iitb.ac.in/slot-pulsa/

nexus slot

Sbobet88

slot777

slot bonus

slot server thailand

slot bonus

idn poker

sbobet88

slot gacor

sbobet88

slot bonus

sbobet88

slot myanmar

slot thailand

slot kamboja

slot bonus new member

sbobet88

bonus new member

slot bonus

https://ratlscontracting.com/wp-includes/sweet-bonanza/

https://quickdaan.com/wp-includes/slot-thailand/

https://summervoyages.com/wp-includes/slot-thailand/

https://showersealed.com.au/wp-includes/joker123/

https://www.voltajbattery.ir/wp-content/sbobet88/

idn poker/

joker123

bonus new member

sbobet

https://www.handwerksform.de/wp-includes/slot777/

https://www.nikeartfoundation.com/wp-includes/slot-deposit-pulsa/

slot bonus new member

cmd368

saba sport

slot bonus

slot resmi 88

slot bonus new member

slot bonus new member

https://www.bestsofareview.com/wp-content/sbobet88/

sbobet88

Ubobet

sbobet

bonus new member

rtp slot

slot joker123

slot bet 100

slot thailand

slot kamboja

sbobet

slot kamboja

nexus slot

slot deposit 10 ribu

slot777

sbobet

big bass crash slot

big bass crash slot

big bass crash slot

spaceman slot

big bass crash

big bass crash

big bass crash

spaceman slot

spaceman slot

spaceman slot

spaceman slot

spaceman slot

spaceman slot

spaceman slot

spaceman slot

spaceman slot

spaceman slot

spaceman slot

spaceman slot

wishdom of athena

spaceman

spaceman

slot bonanza

slot bonanza

Rujak Bonanza

Candy Village

Gates of Gatotkaca

Sugar Rush

Rujak Bonanza

Candy Village

Gates of Gatotkaca

Sugar Rush