Friday, November 8, 2024
कोरोनादेहरादूनस्वास्थ्य

राजधानी मे कंटेनमेंट जोन में अब बेवजह अवागमन और निश्विचिंत होकर भ्रमण करने वालों पर होगी सख्ती ।

देहरादून राजधानी मे कंटेनमेंट जोन में अब बेवजह अवागमन और निश्विचिंत होकर भ्रमण करने वालों पर सख्ती होगी। -19 संक्रमण के बढते प्रभाव को देखते हुये जिलाधिकारी ने सख्त फैसले किये है। जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये कई अहम दिशा निर्देश दिये है।

डीएम ने कहा है कि यह शत प्रतिशत सुनिश्चित कर लिया जाय कि जिस क्षेत्र को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है, अथवा जिस घर में कोरोना वायरस  संक्रमित व्यक्ति पाये गये है तथा  कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों को चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती किया गया है अथवा होम आईसोलेशन में है उनके घरों पर स्टिकर चस्पा दीये जायं तथा ऐसे स्थानों से कोई व्यक्ति 14 दिन तक बाहर अथवा सार्वजनिक स्थानों पर कतई ना निकले।

उन्होंने कहा कि कन्टेंनमेंट क्षेत्रों में रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं विभिन्न माध्यमों से पंहुचाई जाय तथा जो व्यक्ति असहाय हैं ।उनके घरों में ही अन्नपूर्णा किट एवं भोजन पैकेट उपलब्ध कराये जाएं। डीएम आशीष श्रीवास्तव ने साफ किया है कि आदेशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम में वर्णित प्राविधानों के अनुरूप सख्त कार्रवाई होगी और पुलिस प्रतिदिन की रिपोर्ट से भी अवगत करायेगी।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जिन व्यक्तियों की निजी लैब में सैम्पलिंग की जा रही है का विवरण तथा संक्रमित व्यक्तियों के प्राइमरी कान्टेक्ट, हाईरिस्क कान्टेक्ट का विवरण भी संकलित किया जाय कि वह किस व्यक्ति का प्राइमरी कान्टेक्ट है, इसके लिए निजी चिकित्सालयों एवं लैब को आवश्यक निर्देश जारी कर दिये जाए

तथा जिन व्यक्तियों की सैम्पलिंग की जा रही है तथा जो व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं उनका विवरण तत्काल ही पोर्टल पर संकलित किया जाय।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद अन्तर्गत  कन्टेंनमेंट जोन क्षेत्र मे रह रहे व्यक्तियों, होम आईसोलेशन किये गये व्यक्तियों के साथ ही जो व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं, उनके परिजनों को (बुजुर्ग, बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं को छोड़कर) दवा लेने की सलाह दी गयी है तथा प्रत्येक विकासखण्ड अन्तर्गत चिकित्सा अधीक्षक/ चिकित्साधिकारी से सामंजस्य स्थापित करते हुए उनकी सलाह/परामर्श  के उपरान्त ही बुजुर्ग, बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं दवा दी जाय।

जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों के उपचार हेतु किस चिकित्सालय में कितने बैड खाली का विवरण प्रत्येक दिवस में अद्यतन  कर लिया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *