युको बैंक ऑफिसर्स यूनियन, उत्तराखण्ड की द्वितीय त्रिवार्षिक अधिवेशन में कार्यकारणी का सर्वसम्मति से हुआ गठन,,,
देहरादून :- यूको बैंक ऑफिसर्स यूनियन, उत्तराखण्ड की द्वितीय त्रिवार्षिक अधिवेशन, माल देवता, देहरादून स्थित सांग बुक रिसोर्ट मे आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता चैयरमैन श्री श्याम चन्द्र चौहान जी ने की। इस अधिवेशन में उत्तराखण्ड स्टेट की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से हुआ।,
नई कार्यकारिणी में श्री अरुण रावत, अध्यक्ष, श्री राजेन्द्र चौहान- महासचिव, श्री चरणजीत सिंह एवं श्री पुनीत पाल उपाध्यक्ष, श्री विजय चुफाल एवं श्री अजय चौहान संयुक्त महामंत्री, सुश्री ज्योत्सना शेखर को कोषाध्यक्ष चुना गया। चुनाव निर्विरोध रूप से सम्पन्न हुआ।
विदित हो कि इस नई कार्यकारिणी का गठन NOBO (नेशनल आर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफीसर्स) के बैनर तले हुआ है जो कि भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) से संबंधित है। जो कि भारतीय ट्रेड यूनियन की सबसे बड़ी संस्था है। यह संस्था इंटरनेशनल लेबर आर्गेनाइजेशन (ICO) की भी सदस्य है। इस वर्ष G.20 की मेजबानी भारत को मिली है। इसी G-20 ग्रुप में L-20 (Labour 20) की बैठके भी देश के विभिन्न हिस्सो में होगी – भारत सरकार ने इस L-20 की अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ (BMS) के अध्यक्ष को दी है। अधिवेशन मे मुख्य अतिथि के तौर पर यूको बैंक उत्तराखण्ड के अंचल प्रबंधक श्री हंसराज ठाकुर जी विशेष रूप से सम्मलित हुए। दिल्ली से केन्द्रीय नेता की विनय सेतिया जी, श्री ललित गौतम जी, श्री अक्षय कुमार जी, श्री दक्ष जी एवं श्री सुनील कुमार जी विषेश रूप से शामिल हुए।