अल्मोड़ा के द्वारहाट के गॉव में गुलदार ने महिला पर किया हमला, पालतू कुत्ते ने जान पर खेल बचाई महिला की जान।
द्वाराहाट (अल्मोड़ा)–पहाड़ो पर बेलगाम होते हिंसक जनवरो ने आमजनों का जीना दूभर कर दिया है। दिनों दिन बढ़ते इन हिंसक जानवरो के हिंसक हमले में लोग अपने मवेशियों के साथ साथ अपनी भी जान खो रहे है। प्रसासन आँखे मूंदकर सोया पड़ा है। पिछले 1 महीने से पहाड़ी इलाकों में गुलदार के आतंक ने दर्जनों ग्रामीण इलाकों में लोगों को दहशत में जीने को मजबूर कर रखा है मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं बढ़ने के अलावा अब तक कई लोगों की जान जा चुकी हैं एक बार फिर द्वाराहाट विकासखंड के सुदूर रडा गांव में एक गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया महिला की चीख पुकार सुन घर के पालतू कुत्ते ने अपनी मालकिन को बचाने के लिए गुलदार से भिड़ंत की जिसमें कुत्ता घायल हो गया लेकिन अपनी मालकिन को गुलदार के हमले पर बचा ले गया।जानकारी के मुताबिक बीती देर रात रड़ा गांव में पुजारी रमेश चंद्र की पत्नी कमला घर के बाहर निकली थी कि तभी घुप अंधेरे में आंगन के कोने पर घात लगाए गुलदार ने हमला बोल दिया गुलदार के हमले में बचाव के लिए कमला देवी चिल्लाई की तभी घर का पालतू कुत्ता मालकिन को बचाने के लिए गुलदार पर झपट पड़ा इस बीच कुत्ता गुलदार के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया लेकिन महिला की जान बच गई।