Uttarakhand Newsनैनीताल

उत्तराखंड में अतिथि देवो भव की छवि को पलीता लगाते ये होमस्टे संचालक, पर्यटकों की नोकरानी से किया दुष्कर्म का प्रयास, तीन लोग गिरफ्तार,,,

 

उत्तराखंड के भीमताल में एक होमस्टे में टिके पर्यटकों की मेड के साथ होमस्टे संचालक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। पर्यटकों की शिकायत पर भीमताल पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

भीमताल के एक होमस्टे में कुछ पर्यटक आकर रुके थे। उनके साथ उनकी मेड भी आई थी। होटल में कार्यरत तीन युवकों ने बुधवार को मेड के कमरे में जाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।

पर्यटकों ने इस दुष्कर्म की सूचना भीमताल थाने को दी। भीमताल पुलिस ने मुकदमा संख्या 27/2023, धारा 376/452/511 भा.द.वि. के तहत पंजीकृत कर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी /तलाश के लिए सी.ओ.नितिन लोहनी के नेतृत्व में टीम बनाई। पुलिस टीम ने तत्काल धरपकड़ शुरू कर घटना में लिप्त तीनों अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आज तीनों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी किशोर, रौशन और दीप को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *