चर्चित मुद्दायमकेश्वर

यमकेश्वर में अजनबी जानवर की दहशत, गौशालाओं के छत व दरवाजे तोड़कर मवेशियों को बना रहा निवाला।

 

 

यमकेश्वर-: प्रति वर्ष की तरह इन दिनों यमकेश्वर के इस क्षेत्र में एक अजीब जानवर सक्रिय हो जाता है। जो कि गौशाला के छतों को तोड़कर मवेशियों को मारकर उनके कोमल भाग को खाता है। हर साल दर्जनों मवेशियों को वो इसी तरह निवाला बनाता है।
आज तक इस जानवर की पेहचान नही हो पाई है। अधिकतर लोग जँगली भालू की करतूत मानते है ये।

इस बार भी यमकेश्वर के ग्राम गनेशपुर में श्री प्रेमलाल बड़थ्वाल की गौशाला तोड़कर जँगली भालू द्वारा निवाला बनाया गया। ग्राम प्रधान सुनील बड़थ्वाल द्वारा वन विभाग को सूचित करने पर वन दरोगा प्रेम सिंह नेगी क्षेत्रीय पटवारी श्री भूपेंद्र सिंह ने मुवायना कर विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचित किया तथा अतिशीघ्र मुवावजा दिलवाने का भरोसा दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *