Sunday, April 27, 2025
Latest:
Uncategorized

बद्रीनाथ धाम में स्वच्छता के लिए आईटीबीपी के जवान  रॉक क्लाइम्बिंग कर कर रहें हैं पवित्र धाम की सफ़ाई, देखें विडियो

 

बद्रीनाथ धाम में स्वच्छता के लिए आगे आए आईटीबीपी के जवान, रॉक क्लाइम्बिंग कर कर रहें हैं पवित्र धाम की सफ़ाई, देखें विडियो
उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा के आरम्भ के साथ ही आईटीबीपी द्वारा बद्रीनाथ धाम एवं इसके आस-पास स्वच्छता बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है। आईटीबीपी के जवानों द्वारा बद्रीनाथ मंदिर के निकट पहाड़ियों व जलस्रोतों को स्वच्छ रखने हेतु अभियान चलाया गया है। गुरूवार को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर आईटीबीपी के जवानों द्वारा बद्रीनाथ मंदिर के निकट दुर्गम पहाड़ी पर रैपलिंग करते हुए यात्रियों द्वारा फेंके गए कूड़े को हटाया गया।

https://youtu.be/QdIDP411_3I

 

आईटीबीपी द्वारा यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा। प्रशासन ने भी आईटीबीपी के जवानों के इस स्वच्छता अभियान की प्रंशसा की। इससे चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी तीर्थयात्रियों एवं स्थानीय लोगों को धामों व चारधाम यात्रा मार्ग पर स्वच्छता बनाए रखने की प्रेरणा मिलेगी।

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी आईटीबीपी के जवानों को बद्रीनाथ धाम में स्वच्छता अभियान संचालित करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *