लखनऊ। गुरुवार को भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी भी कोरोना संक्रमित पाई गईं। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें लखनऊ एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया है।
लखनऊ। गुरुवार को भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी भी कोरोना संक्रमित पाई गईं। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें लखनऊ एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया है।
योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोकभवन में उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कहा था कि रोजाना हर हाल में कोविड-19 के डेढ़ लाख जांच किए जाएं। उन्होंने कानपुर नगर, वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर में जांच में वृद्धि करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कोविड अस्पतालों में डायलिसिस मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा, हेपेटाइटिस-बी के मरीजों के लिए सभी जिले में डेडिकेटेड डायलिसिस मशीन की व्यवस्था की जाए।