व्हाट्सऐप विडियो कॉल कर बनाई अश्लील विडियो क्लिप, फिर क्राइम ब्रांच ऑफिसर बन ठग लिए 6 लाख रुपये
देहरादून : एक शख्स को अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर कॉल की। इसके बाद उसी नंबर से अज्ञात महिला भी वीडियो कॉल करने लगी। आरोप है कि इस दौरान महिला ने अश्लील हरकतें करते हुए पीड़ित व्यक्ति के साथ वीडियो बनाया। इसके बाद अज्ञात नंबर से कॉल आई। संबंधित ने खुद को क्राइम ब्रांच का आईपीएस अधिकारी बताकर शिकायत दर्ज होने की बात कही और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का झांसा देकर अज्ञात के बैंक खाते में करीब साढ़े छह लाख रुपये की रकम डलवा ली।
कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना जयपाल सिंह निवासी सत्तीवाला, डोईवाला के साथ हुई। पीड़ित की शिकायत पर डोईवाला पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ आईटी ऐक्ट और धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।