टिहरी गढ़वाल

बूढाकेदार नाथ धाम मैं 180 गाँव के आराध्य देवता गुरुकैलाबीर की मंगसीर( बगवाल )दीपावली धूमधाम से मनाई गई

 

शीशपाल राणा की रिपोर्ट

भिलंगना ब्लॉक के घनसाली प्रखंड मे भगवान शिव की भूमि बूढाकेदार नाथ धाम मैं 180 गाँव के आराध्य देवता गुरुकैलापीर की मंगसीर( बगवाल )दीपावली धूमधाम से मनाई गई दिवाली के मौके पर लगने वाला मंगसीर माह का गुरुकैलापीर देवता की दो दिवसीय बगवाल ओर तीन दिवसीय मेला मंगलवार से शुरू हुवा उस दिन देवता अपने मंदिर से बहार आयंगे । गुरुकैलापीर का तीन दिवसीय मेले में दूर-दराज से श्रद्धालु कई शादी सुदे जोड़े ओर बूढाकेदार पट्टी की विवाहित लड़की ध्याड़ बूढ़ा केदार मंदिर और गुरु कैला पीर भगवान के दर्शन करने पहुंचे सभी ने पौराणिक परंपराओं के अनुसार गुरु कैला पीर के निशान के साथ पुण्डारा सेरे मैं अपने सभी भक्तों के साथ खेत मे 7 चक्कर दौड़ लगाकर क्षेत्र और प्रदेश की खुशहाली की कामना की ।


मंगलवार को सभी ने भगवान गुरुकैलापीर के मंदिर से सभी भक्तों के साथ गुरुकैलापीर देवता का त्रिशूल मंदिर के गर्भगृह से बाहर 2:00 बजे मंदिर के गर्भगृह से निकालाऔर ढोल दमायो रंगसिंघो सिटीइयो को बजाकर विधि-विधान के साथ पूजा करके सीटियों बजाकर देवता को प्रसन्न किया और गुरु केलापीर देवता अपने मंदिर से सभी भक्तजन की और आए सभी को आशीर्वाद दिया गुरु केला पीर देवता ने अपने भक्तों के साथ मुंडारा शेरा में अपने सभी भक्तों के साथ आस्था की दौड़ लगाई और आखिरी दौड़ मैं गुरुकैलापीर देवता के ऊपर सभी भक्तों ने पराल चढ़ा कर अपनी मनोकामना मांगी और उसके बाद गुरुकैलापीर देवता के साथ सभी ने गली फोड़ने का आनंद लिया। गुरुकैलापीर देवता अपनी सभी भक्तों ध्याड अपनी मवाल को आशीर्वाद दिया एवं सभी ने अपने इष्ट ग्रुप कैला पीर देवता को पीठाई लगाई।

इस मौके पर बूढ़ा केदार मंदिर समिति अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह नेगी कोषाध्यक्ष श्री प्रकाश सिंह राणा ग्राम प्रधान श्री सनोप सिंह राणा गुरुकैलापीर देवता के निज्वाला श्री सुशील सेमवाल जी क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश नाथ क्षेत्र पंचायत सदस्य अब्बाल छाँवण पत्रकार शीशपाल राणा जी अखिलेश राणा जी शैलेंद्र नेगी जितेंद्र राणा हार्दिक हार्दिक नेगी शुभम राणा भौमिक नेगी गौतम नौटियाल आदि युद्ध मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *