*मनीष सिसोदिया का वादा,आप की सरकार बनते ही उत्तराखंड में डोर स्टेप डिलीवरी योजना की होगी शुरुआत,घर बैठे पूरे होंगे जनता के काम: संजय भट्ट,आप प्रवक्ता*
देहरादून-:-आप प्रवक्ता संजय भट्ट ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए बताया कि अपने कुमाऊं दौरे के आखिरी दिन व्यापारियों से देवभूमि डायलॉग में बात करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था उत्तराखंड में आप की सरकार बनने पर दिल्ली की तर्ज पर डोर स्टेप डिलीवरी योजना की शुरुआत करेंगे। उन्होंने बताया,दिल्ली में जैसे डोर स्टेप डिलीवारी योजना लागू की गई है ठीक उसी प्रकार उत्तराखंड में भी इस योजना को सरकार बनने पर लाूग किया जाएगा।
आप प्रवक्ता संजय भट्ट ने कहा,आज उत्तराखंड में सरकारी विभागों के बहुत बुरे हाल हो चुके हैं। जिससे जनता को बहुत समस्याओं का सामना करना पडता है। बिना रिश्वत दिए जनता का कोई भी काम नहीं होता। किसी भी छोटे से छोटे काम को कराने के लिए आम जनता को सरकारी बाबुओं के चक्कर काटने पडते हैं और तब बहुत मुश्किलों से उनका काम पूरा हो पाता है। उन्होंने बताया कि पहाडों में तो और ज्यादा बुरा हाल है। सरकारी कर्मचारी किसी की सुनते नहीं जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पडता है।
संजय भट्ट ने कहा,किसी को कोई जरुरी कागज बनवाने हैं तो वो भी तय समय पर लोगों को नहीं मिल पाते हैं जिस वजह से कई छात्र,कई युवा,अन्य लोगों के जरुरी काम समय पर नहीं हो पाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि पहले दिल्ली में भी ऐसे ही हालात हुआ करते थे जब जनता से किसी भी काम के लिए कागजों की अलग अलग डिमांड होती थी या फिर उन्हें हर चीज के लिए एफीडेबिट देना पडता था लेकिन दिल्ली सरकार ने इसका हल निकाल कर भ्रष्टाचारियों और दलालों पर लगाम लगाई और डोर स्टेप डिलीवरी योजना की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि इस योजना के शुरु होते ही दलालों पर लगाम लगी । सरकारी कर्मचारी अब जनता को उनके समय के अनुसार उनके घर जाकर उनके जरुरी कागज बनाता है। जिसके बाद उसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय मे पहुंच जाती है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जनता को फोन पर फीडबैक लिया जाता है कि क्या वो उस कर्मवारी के काम से संतुष्ट हुए अगर हां तो ठीक है नहीं तो दिल्ली सरकार उस कर्मचारी पर दंडात्मक कार्रवाई करने में पीैछ नहीं रहती है।
उन्होंने आगे बताया कि इस योजना से अब जहां लोगों को बेवजह किसी भी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पडते वहीं दूसरी ओर अब सरकार जनता के घर पहुंच रही है। उन्होंने कहा,उत्तराखंड में भी भ्रष्टाचार पर लगाम कसने और दलालों की दुकानो पर तालेबंदी के लिए आप की डोर स्टेप डिलीवरी योजना आप की सरकार बनते ही पूरी तरह से लागू होगी जिसको खुद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कह चुके हैं।उन्होंने कहा,यहां भी ये सिस्टम लागू होने से यहां की जनता के भी घर बैठे सभी कार्य पूरे हो सकेंगे और बिना किसी समस्या के उन्हें समय पर उनके कागजात उपलब्ध हो सकेंगे ।