नैनीताल

नैनीताल :- हिन्दुओ के आराध्य प्रभु श्रीराम पर अशोभनीय टिप्पणी करने पर यूटुबर स्मृति नेगी के खिलाफ FIR दर्ज

 

देहरादून :- यूटुबर स्मृति नेगी (SMRITI NEGI ) द्वारा यूट्यूब चैनल पर हिंदुओ के आराध्य देव श्री राम चन्द्र जी व सनातन पर अशोभनीय टिप्पणी कर एक वीडियो प्रसारित किया गया,  जिसमे हिन्दुओ के भगवा रंग के झंडे पर सवालिया निशान उठाया है, हिन्दू धर्म पर अपशब्द की बौछार कर सोशल मीडिया पर हिट होने की लालसा से उक्त वीडियो अपलोड कर हिंदुओ को नीचे दिखाने का दुस्साहस किया है, जिसके विरोध में हिंदूवादी संगठनों में रोष व्याप्त है , ओर आज नैनीताल में स्मृति नेगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ हैं।

वाइरल वीडियो

. First Information contents

नैनीताल सोशल मीडिया पर धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने के सम्बन्ध मैं महोदय, निवेदन है कि यू ट्यूब के माध्यम से स्मृति नेगी (SMRITI NEGI ) चैनल द्वारा दिनांक 15/02/2023 गुरुवार को एक विडियो अपलोड किया गया है। जिसमें सार्वजानिक स्थल पर खड़े होकर हमारे आराध्य देव भगवान श्री राम चन्द्रजी व सनातन धर्म पर अशोभनीय टिप्पणी करते हुए भगवा भगवाधारी रेपिष्ट जैसे अभद्र शब्दो का प्रयोग भी किया गया जो कि योजनाबद्ध तरीके से धार्मिक अन्माद फैलाने की कोशिश की जा रही है। जिससे हमारे हमे व हिन्दु धर्म को गहरी ठेस पहुंची है। अतः महोदय से निवदेन है की स्मृति नेगी की पहचान कर इस पर अविलम्ब हो कार्यवाही की जाये और विडियो को सोशल मीडिया प्लेटफर्म से हटवाया जाए। अन्यथा विश्व हिन्दु परिषद आन्दोलन को बाध्य होगा।
धन्यवाद भवदीय हस्ताक्षर विवेक वर्मा नगर मंत्री विश्व हिन्दु परिषद
प्रचंड नैनीताल।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *