Thursday, October 3, 2024
Latest:
उत्तराखंड

राजनैतिक हवा इशारा कर रही ,2022 आप बनाएगी सरकार:कलेर

केदारनाथ विधानसभा में कईयों ने थामा आप का दामन ।

 

आप की सरकार बनते राज्य के कोने कोने तक पहुंचेगा विकास: प्रवीण देशमुख

आप प्रदेश अध्यक्ष पिछले दो दिनों से लगातार गढ़वाल दौरे पर हैं जहां लोग आप लगातार आप परिवार का हिस्सा बनते जा रहे। आज श्रीनगर के बाद केदारनाथ विधानसभा के अगस्त्मुनी में कई लोगों ने प्रदेश अध्यक्षता में आप की सदस्यता ली। जिनमें पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सहित कई महिलाओं और युवा शामिल थे। पार्टी में शामिल हुए लोगों ने कहा, आम आदमी पार्टी की कार्यशैली और विचारधार को देखते हुए वो आप परिवार का हिस्सा बन रहे हैं। आप अध्यक्ष,सहप्रभारी ,दिल्ली के जंगपुरा से आप विधायक प्रवीण देशमुख और कई आप नेताओं ने इनको सदस्यता दिलवाई।
इस मौके पर अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा, 2022 की राजनीतिक हवा आम आदमी पार्टी के साथ हैं। सभी कार्यकर्ता गांव गांव जाकर अभी से लोगों तक आप पार्टी की विचारधारा और विकास की नीति को बताएं ताकि पार्टी में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े और एक मजबूत संगठन बनकर तैयार हो सके।

अध्यक्ष ने साथ ही कहा कि जिस तेजी से दोनों ही मंडलों में लोग लगातार पार्टी की विचारधारा को अपना रहे हैं उससे यह बात स्पष्ट हो जाती है कि आम जनता दोनों ही दलों की सरकारों से तंग आ चुकी है। पहले लोगों को मजबूरन अपना वोट देना पड़ता था लेकिन आम आदमी पार्टी के मैदान में आने से लोगों को प्रदेश में तीसरा विकल्प मिल चुका है जो आने वाले कुछ ही दिनों में एक बड़ा संगठन बनकर उभरेगा और आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में आप पार्टी की सरकार बनाएगा। इससे पहले आप अध्यक्ष और दिल्ली विधायक प्रवीण कुमार ने श्रीनगर में भी एक कार्यक्रम के दौरान 200 से ज्यादा लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *