*SDRF उत्तराखंड पुलिस का द्रुत गति से बढ़ता कोविड मुक्त कुंभ के प्रयास का जनजागरूकता अभियान*
*मास्क का रखें ध्यान , माँ गंगा करें सबका कल्याण*
वर्तमान समय मे सम्पूर्ण कुम्भक्षेत्र में *SDRF की आठ टीमें बृहद स्तर पर कोविड से बचाव सम्बन्धी अवेर्नेश अभियान चला रही हैं जहाँ *वर्तमान समय तक SDRF टीमों द्वारा लगभग ग्यारह हजार से अधिक* स्थानीय निवासियों श्रद्धालुओं एवम अन्यत्र स्टेकहोल्डर्स तक कोरोना संक्रमण से बचाव सम्बन्धी जानकारी पहुंचाई है।
ज्ञातव्य हो कि दिनांक 29 दिसम्बर 2020 को SDRF उत्तराखंड पुलिस की 8 टीमों को श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल पुलिस उपमहानिरीक्षक SDRF उत्तराखंड पुलिस के दिशानिर्देशन में हरिद्वार कुम्भ क्षेत्र को रवाना किया गया था , कुम्भ नगरी को रवाना के गयी सभी टीमो का मूल उद्देश्य कुम्भ नगरी हरिद्वार के प्रत्येक नगर वासी, श्रद्धालु, सन्यासी, दुकानदार ड्राइवर,एवमं सरकारी संस्थाओं के कर्मचारियों को कोविड संक्रमण से बचाव के बारे में जानकारी देना,एवमं जागरूक करना था ।
कोविड के प्रदेश में दस्तक से ही SDRF जनजागरूकता करती आ रही है किन्तु कुंभ के मध्यनजर यह कार्य अब अति महत्वपूर्ण और प्राथमिकता में है।अभियान को गति देने और सहयोग हेतु स्थानीय पुलिस,, NCC, NSS, आपदा मित्र समूह की भी सहायता ली जा रही है
*कैसा है अवेर्नेश का स्वरूप*– SDRF द्वारा कोरोना मुक्त महाकुंभ के संकल्प के प्रयास के तहत पैम्पलेट, फ्लेक्सी, व्याख्यान, जिंगल कैप्सूल ऑडियो किल्प, माध्यम से 1कोविड बचाव स्लोगन का प्रसार, जैसे माध्यमो से श्रद्धालुओं तक संक्रमण से बचाव की जानकारी पहुंचाई जा रही है। भविष्य में ब्लक sms ओर led वीडियो किल्प के माध्यम को भी अभियान में सम्मलित किया जाएगा।
वर्तमान समय मे अभियान 01-ब्यासी शिवपुरी देवप्रयाग क्षेत्र, 02-ढालवाला श्यामपुर ऋषिकेश क्षेत्र ,03- तपोवन , राम झूला ,लक्ष्मणझूला क्षेत्र,04-सप्तसरोवर, भूपतवाला,रायवाला क्षेत्र,05-ज्वालापुर बादरावाद रानीपुरक्षेत्र,06- कनखल ज्वालापुर बेरागिकेम्प क्षेत्र,07-रेलवे/बसस्टेशन मायापुर 08-हरकी पेड़ी पन्तदीप रोड़ी बेलवाला क्षेत्र, में चलाया जा रहा है
जनजागरूकता अभियान हेतु अनेक आकर्षक ऑडियो क्लिप भी बनाये गए है। जो बाइक सवार दस्तों के लाउडहिलर के माध्यम से प्रसारित किये जा रहे हैं