ऋषिकेश: विधवा आश्रम की जमीन पर भूमाफिया करा रहे अवैध निर्माण, SDM ने रुकवाया
ऋषिकेश: विधवा आश्रम की जमीन पर भूमाफिया करा रहे अवैध निर्माण, SDM ने रुकवाया
ऋषिकेश में मनीराम रोड स्थित विष्णु आश्रम की जमीन पर भूमाफिया ने अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा है. एसडीएम ने मामले की शिकायत मिलते ही कानूनगो को मौके पर भेजकर निर्माण रुकवा दिया गया है. साथ ही निर्माकर्ता को एसडीएम ने तबल किया है.
ऋषिकेश: तीर्थ नगरी ऋषिकेश में भूमाफिया के हौसले कितने बुलंद हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भूमाफिया द्वारा विधवा आश्रम को खुर्दबुर्द कर निर्माण किया जा रहा था, जिसकी शिकायत मिलने के बाद उप जिलाधिकारी ने कानूनगो ने मौके पर भेजकर निर्माण रुकवा दिया है.
विधवा आश्रम की जमीन पर भूमाफिया करा रहे अवैध निर्माण.
ऋषिकेश में मनीराम रोड स्थित विष्णु आश्रम को विधवा महिलाओं के लिए बनाया गया है. वहां पर महिलाएं रहती भी हैं. इन सब के बावजूद भी भूमाफिया ने आश्रम को खुर्द खुर्द कर निर्माण शुरू कर दिया. इस मामले की शिकायत ऋषिकेश उप जिलाधिकारी को की गई, जिसके बाद उप जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए मौके पर कानूनगो को भेजा.
मौके पर पहुंचे कानूनगो ने तत्काल अवैध निर्माण को रुकवाया. साथ ही निर्माणकर्ता को अपने कागजात लेकर उप जिलाधिकारी के समक्ष पेश होने के आदेश दिए. उन्होंने बताया कि इस आश्रम में अभी भी कुछ महिलाएं रह रही हैं.