चमोली

दुःखद घटना- ग्यारह साल की बालिका को गूलदार ने बनाया निवाला

गोपेश्वर:-  चमोली जिले के नारायणबगड़ विकास खंड के गैरबारम गांव की ग्यारह साल की बालिका को गूलदार ने मार डाला। सोमवार की देर शाम यह हादसा हुआ। गैरबारम के ग्राम प्रधान की बेटी गुलदार की  शिकार बनी। इस इलाके में आदमखोर गुलदार का शिकार बनने वाली यह दूसरी घटना है। इससे पूर्व गुलदार ने ग्राम पंचायत त्यूला के मगेटी तोक मे एक नेपाली मूल के बच्चे को अपना निवाला बना दिया था।उसके कुछ दिनों बाद मगेटी में ही इसी गुलदार ने एक युवती को भी अपना ग्रास बनाने का असफल  प्रयास किया था।यहां मिली    जानकारी  के अनुसार सोमवार सायं सात बजे ग्राम पंचायत गैराबारम के देवेन्द्र सिंह. की 11 वर्षीय बच्ची दृष्टि को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया है। इस इलाके के राजस्व उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उंहें ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दी गई है और बताया कि ग्रामीणों के हो हल्ला और काफी खोजबीन के बाद बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है।

 इस घटना की सूचना मिलते ही पूरे विकास खंड मे शोक की लहर दौड़ गई और गैराबारम क्षेत्र में लोगों में दहशत बनी हुई है वहीं वन विभाग के प्रति जनता आक्रोशित है। दूसरी ओर वन विभाग ने इस गुलदार को नरभक्षी घोषित किए जाने की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *