Uncategorized

मध्यप्रदेश में हो रहे उपचुनाव में सिंधिया की फिसली जुबान, इमरती के समर्थन में कमल की जगह पंजे का बटन दबाने की अपील की।

मध्यप्रदेश

डबरा में सभा कर रहे थे ज्योतिरादित्य सिंधिया, गलती सुधारते हुए बोले- पंजे वाले बटन को बोरिया बिस्तर बांध के रवाना करेंगे

मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर नेताओं के भाषण जारी है। ऐसे में जल्दबाजी में कुछ नेताओं की जुबान भी फिसल रही है। शनिवार को एक जनसभा में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया की जुबान फिसल गई। उन्होंने डबरा से बीजेपी की उम्मीदवार इमरती देवी के समर्थन में कमल की जगह कांग्रेस के पंजे का बटन दबाकर वोट देने की अपील कर दी।

शनिवार को डबरा में बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी के समर्थन में आयोजित एक सभा में सिंधिया भाषण दे रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर उन पर विश्वास है तो हाथ उठाकर विश्वास दिलाओ। हमारी डबरा की जानदार और शानदार जनता हमें विश्वास दिलाओ कि 3 तारीख को की इमरती देवी को जीत दिलाएंगे। इसी समय उनकी जुबान फिसल गई और उनके मुंह से निकल गया- ‘मुट्ठी बांधकर विश्वास दिलाओ कि 3 तारीख को हाथ के पंजे वाला बटन दबेगा।’

रविवार को चुनाव प्रचार खत्म होने के एक दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सिंधिया ने इमरती देवी के समर्थन में कई सभाओं को संबोधित किया।

गलती होते ही बोले- कमल का बटन दबाएं
सिंधिया को बाद में जब अहसास हुआ कि वे गलत बोल गए हैं, तो उन्होंने भूल सुधार ली। उन्होंने कहा कि कमल के फूल वाला बटन दबाएंगे। पंजे वाले बटन का बोरिया बिस्तर बांध के हम यहां से रवाना करेंगे।

सिंधिया ने बाद में कहा पंजे वाले बटन का बोरिया बिस्तर बांध के हम यहां से रवाना करेंगे।

कांग्रेस का ट्वी

न्यूज़ सोर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *