देहरादून

‘जटिल बातचीत का प्रबंधन’ विषय पर डब्ल्यूआईसी में लाइफ कोच नीरा खन्ना द्वारा सत्र का आयोजन किया।

 

देहरादून, 01 जुलाई 2022 : डब्ल्यूआईसी इंडिया में आज लाइफ कोच नीरा खन्ना द्वारा ‘जटिल बातचीत का प्रबंधन’ पर एक सत्र का आयोजन किया गया । इस सत्र का आयोजन का उद्देश्य व्यक्तियों, सामाजिक समूहों और संगठनों को व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में अधिक सक्षम और लचीला बनाने में मदद करना है ताकि वे अपने जीवन के उद्द्येश्यों को आसानी से प्राप्त कर सकें।

एक घंटे चले सत्र लाइफ कोच नीरा खन्ना द्वारा द्वारा जटिल बातचीत की प्रकृति को समझने और व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन को बेहतर बनाने के लिए उन्हें किस प्रकार बेहतर ढंग से कुछ बातों को ध्यान में रखनाहोगा पर केंद्रित रहा। लाइफ कोच नीरा खन्ना माइलाइफवर्क की संस्थापक भी हैं। वह लर्निंग एंड डेवलपमेंट एक्सपर्ट हैं। इनके पास सीखने और विकास-परिवर्तन प्रबंधन, प्रशिक्षण, कोचिंग और सलाह में पेशेवर कार्य 25 वर्ष से अधिक अनुभव है। वह इंटरनेशनल कोच फेडरेशन (ICF), इंडिया चैप्टर की सदस्य भी हैं।

इस अवसर पर लाइफ कोच नीरा खन्ना ने कहा, ” मैंने जटिल बातचीत को प्रबंधित करने की कला में महारत हासिल करने के लिए कुछ टिप्स और ट्रिक्स इस सत्र में आये आप सभी लोगो के साथ साझा किये है । मैं आप लोगो से आशा करती हूँ कि ये टिप्स यहां मौजूद प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाएंगे।”

इस कार्यक्रम में डाक्टर पंत, मैक्स अस्पताल, डाक्टर सोना कौशल, साइकोलॉजिस्ट, हरीश चंदेर, व्यवसाई, पी एस नेगी, जकार्ता से रिटायर्ड शिक्षाविद और डब्ल्यूआईसी के सदस्य मौजूद रहे ।

वर्ल्ड इन्टेग्रिटी सेन्टर इंडिया, देहरादून के बारे में:
वर्ल्ड इन्टेग्रिटी सेन्टर इंडिया, देहरादून (डब्ल्यूआईसी), उत्तराखंड का एकमात्र सामाजिक-सांस्कृतिक और मनोरंजक केंद्र है जहाँ हम लोगों और संस्थानों को एक साथ लाने का प्रयास करते हैं ताकि आपसी संवाद और सीखने के लिए अधिक से अधिक अवसर पैदा हो सकें। विभिन्न क्षेत्रो से आये लोगों की आपसी बातचीत और दोस्ती यहाँ पर उनमे अंतरराष्ट्रीय समझ और अंतर-सामुदायिक संघों के लिए एक मजबूत आधार बनाती है। इस तरह की बातचीत लोगो में रूढ़िवाद, आपसी मतभेदों और अलग अलग प्रकार की धारणाओं को बदलने में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करती है । हम हर वर्ष पांच सौ से अधिक आउटरीच कार्यक्रमों की मेजबानी करते हैं। हमारे द्वारा आयोजित प्रमुख कार्यक्रमों में डब्ल्यूआईसी वार्ता, द इंस्पायरर्स, द आइडिया ऑफ इंडिया व्याख्यान श्रृंखला आदि शामिल हैं। डब्ल्यूआईसी के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारी आधिकारिक वेब साइट http://www.wicindia.org में क्लिक कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *