भारत की तरफ लौटा चक्रवाती तूफान ‘महा’, गुजरात तट से टकराने की आशंका
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) चक्रवात तूफान ‘महा’ के वापस लौटने की आशंका जताई है। आईएमडी ने कहा कि यह तूफान गुजरात की तरफ लौट रहा है। चक्रवात के दोबारा लौटने से बेहद तेज हवाओं के साथ-साथ भारी बारिश भी हो सकती है। आईएमडी ने कहा कि ये तूफान भयंकर चक्रवाती तूफान में बदल गया है।
आईएमडी ने बताया कि यह तूफान गुजरात तट पर पांच नवंबर को पहुंच सकता है। इसका सबसे ज्यादा असर द्वारका और दीव के बीच स्थित तट पर होने की संभावना जताई जा रही है। 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की तेजी से हवाएं चलने की आशंका जताई गई है।
भारतीय तटरक्षक ने समुद्र में मछली पकड़ने वाली नौकाओं को चेतावनी देने और निकटतम बंदरगाह पर वापस लौटने की सलाह देने के लिए गुजरात तट के सात जहाज और दो विमानों को तैनात किया है।
Maharashtra Disaster Management Authority: Heavy rainfall with lightning expected in Konkan & North-Central Maharashtra region between 6th-8th November. Fishermen are advised not to venture in the sea during this period. #CycloneMaha https://t.co/kZfpEv1lRJ
— ANI (@ANI) November 3, 2019
महाराष्ट्र आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भी छह से आठ नवंबर के बीच कोंकण और उत्तर-मध्य महाराष्ट्र क्षेत्र में बिजली गिरने के साथ भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। मछुआरों को इस अवधि के दौरान समुद्र से दूर रहने की सलाह दी गई है।