अयोध्या राम मंदिर में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व दिवस पर भव्य आयोजन की तैयारी में उत्तराखण्ड समाज देवभूमि सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति की ओर से विशेष आयोजन ।
अयोध्या राम मंदिर में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व दिवस पर भव्य आयोजन की तैयारी में उत्तराखण्ड समाज देवभूमि सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति की ओर से विशेष आयोजन ।
आगामी पौष शुक्ल, द्वादशी, विक्रम संवत् 2080, सोमवार (दिनांक 22 जनवरी 2024) के शुभदिन, प्रभु श्रीराम के बाल रूप नूतन विग्रह को, श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे नवीन मंदिर भूतल के गर्भगृह में विराजित करके प्राण-प्रतिष्ठा की जानी है। इस ऐतिहासिक पवित्र धार्मिक अनुष्ठान के अवसर पर देवभूमि सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति कल्याणपुर लखनऊ की एक आम बैठक आज दिनांक 13 जनवरी 2024 को अध्यक्ष श्री खुशहाल सिंह बिष्ट के आवास पर आहूत की गयी। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 22 जनवरी 2024 से पूर्व विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। उत्तराखण्ड समाज इसे दिब्य पर्व के रूप में मनाने की तैयारी कर रही है। इसमें शोभा यात्रा जिसमें रथ में भगवान श्री राम, लक्षमण, सीता एवं हनुमान जी विराजमान होगें साथ में उत्तराखण्ड की मात्रशक्ति एवं क्षेत्रीय रामभक्त सामिल होगें। जिसमें उत्तराखण्ड का पारम्परिक ढोल दमऊ रणसिंहा साहित प्रभु श्रीराम के जयकारे लागये जायेगे। बैठक में श्री खुशहाल सिंह बिष्ट अध्यक्ष ने बताया कि इस अवसर पर सम्पूर्ण भारत वर्ष में अभूतपूर्व आनन्द का वातावरण होगा। हम सभी लोग प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने घरों, मोहल्ले, कालोनी, मंदिरों में आस पडोस के राम भक्तों को एकत्रित करके भजन-कीर्तन करेगें। टेलीविजन अथवा कोई पर्दा या एलईडी स्कीन लगाकर अयोध्या का प्राण-प्रतिष्ठा
समारोह समाज को दिखायें, शंख ध्वनि, घंटाबजाकर, आरती की जायेगी तथा प्रसाद वितरण भी करेगें।
देवभूमि सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति, कल्याणपुर, लखनऊ के सौजन्य से बरसाना उपवन, शिवपुरी, कल्याणपुर लखनऊ में प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व दिवस दिनांक 21 जनवरी 2024 रविवार को दिन में 12 बजे बरसाना उपवन से शोभा यात्रा निकलेगी जिसमें राम, लक्षमण, सीता एवं हनुमान जी रथ पर सवार होगें। साथ में पीछे से मात्रशक्ति अपनी पारम्परिक पोषाक पिछोडे के साथ सभी पदाधिकारियों सदस्यों सहित ढोल दमऊ भगवान श्रीराम के झण्डे लेकर जय श्री राम के नारे के साथ भुइयन देवी मंदिर होते हुए कामाख्या स्कूल सहित वापस बरसाना उपवन में आयेगे। तदोपरांत भगवान श्रीराम की आरती होगी और भजन कीर्तन गीत संगीत का कार्यकम किया जाना है। दिन में खिचडी भोज की अच्छी व्यवस्था भी होगी। इस एतिहासिक पवित्र धार्मिक अनुष्ठान में उत्तराखण्ड देवभूमि के लोग इस दीपावली की तहत दिब्य रूप में हर्षोउल्लास के साथ मनाया जायेगा। बैठक में श्री मदन सिंह बिष्ट, पूरन सिंह जीना, पान सिंह, जगत सिंह राणा, शशि जोशी, कैलाश सिंह, आनन्द सिंह नेगी, त्रिभूवन चन्द्र रिखाडी, खुशाल सिंह बिष्ट जानकीपुरम, महेन्द्र सिंह डोलिया, बलवंत सिंह सामंत, रमेश चन्द्र सिंह रावत, हेमा बिष्ट, लीला बिष्ट, महेन्द्र सिंह नेगी, विजय सिंह बिष्ट, मोहन पंत, हेमा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।