टिहरी गढ़वाल

टिहरी! नदी पार कर रही महिला का पांव फिसलने से नदी में डूबने से महिला की मौत , SDRF ने शव को किया बरामद

टिहरी जिले के घनसाली के नैल चामी क्षेत्र से बड़ी दुखद घटना सामने आ रही है।जिला आपातकालीन परिचालन केन्द आपदा प्रबन्धन, टिहरी से मिली जानकारी के अनुसार घटना टिहरी जिले के थाना क्षेत्र घनसाली स्थित जाख नैलचामी की है। जानकारी के अनुसार सुबह महिला जब घर से घास लेने नदी पार कर रही थी उस समय पांव फिसलने से महिला नदी में लापता हो गई थी। आपको बता दें कि ग्राम सभा जाख निवासी श्रीमती लीला देवी उम्र लगभग 32 वर्ष पत्नी श्री रविंद्र लाल अपने गांव की ही एक अन्य महिला श्रीमती निकिता पत्नी राजीव के साथ नैलचामी गदेरे को पार करने का प्रयास कर रही थी। इस दौरान पैर फिसल जाने के कारण श्रीमती लीला देवी नैलचामी गदेरे में बहकर लापता हो गई थी। महिला के लापता होने की सूचना पर स्थानीय पुलिस एवं एसडीआरएफ ने खोजबीन कर बचाव का कार्य किया गया कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर में एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से 1 किलोमीटर दूरी पर लीला देवी का शव बरामद हो पाया है साथ ही महिला को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी भेज दिया गया है।

 

आज दिनाँक 07 अगस्त 2022 को थाना घनसाली द्वारा सूचित किया गया कि जाख नामक स्थान पर एक महिला बह गई है, जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यक्ता है।
उक्त सूचना पर SDRF टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

उक्त महिला श्रीमती लीला देवी उम्र लगभग 32 वर्ष पत्नी श्री रविंद्र लाल अपने गांव की ही एक अन्य महिला श्रीमती निकिता पत्नी श्री राजीव के साथ नैलचामी गदेरे को पार करने का प्रयास कर रही थी। इस दौरान पैर फिसल जाने के कारण लीला देवी नैलचामी गदेरे में बहकर लापता हो गई है।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर घटनास्थल पर गहन सर्चिंग की। नदी किनारे-किनारे गहन सर्चिंग के दौरान एक स्थान पर नदी के बीच मे पत्थरों में फंसा हुआ महिला का शव चिन्हित कर कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त शव को बाहर निकाला, जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।

रेस्क्यू टीम का विवरण-
1. HC गबर सिंह
2.का0 मुकेश रावत
3. का0 कृष्णपाल
4. का0 अमित डोबरियाल
5. पैरा मेडिक्स शशांक
6. ड्राइवर महिपत

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *