Uncategorized

लालतप्पड़ फैक्ट्री एरिया में बन्द पड़ी बिरला यामाहा फैक्ट्री के अंदर से लोहे के गाटर चोंरी करते बदमाश धरे गए।

डोईवाला-: लालतप्पड़ पुलिस को मुखबिर द्वारा पता चला कि कुछ व्यक्ति बिरला यामाह की बंद पडी फैक्ट्री, जो पुलिस चौकी से आगे बांयी तरफ में है, के अन्दर एक ट्रक में फैक्ट्री के अन्दर से लोहे के एंगल चोरी कर लादकर ले जाने वाले हैं। उक्त सूचना पर उप निरीक्षक सतेन्द्र भण्डारी मय कर्म0 गणों के तत्काल निजि वाहन से फैक्ट्री गेट पर पहुंचे तो फैक्ट्री का गेट खुला था। फैक्ट्री के गेट से गाडी की लाईट जलती हुई दिखाई दी जो पुलिस टीम को देखकर बंद हो गई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा गाडी के पास पहुंचकर गाडी को पकड लिया तथा गाडी को चैक करने पर ड्राईवर सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राशिद पुत्र मौ0 हनीफ निवासी पुण्डरी कला, थाना नागल, जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल हरिद्वार रोड, भानियावाला उम्र 28 वर्ष व ड्राईवर के पास वाली सीट पर बैठा दूसरा व्यक्ति का नाम पूछा तो उसका नाम दिलशाद पुत्र मौ0 इब्राहिम निवासी पुण्डरी कला थाना नागल जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल हरिद्वार रोड भानियावाला उम्र 36 वर्ष बताया तथा TRUCK का नं0 UK14CA0384 है तथा गाडी में कोई भी कागजात नहीं थे, जिस पर गाडी को सीज किया गया था। गाडी में रखे लोहे के एंगलों के सम्बन्ध में पूछा तो दिलशाद ने बताया कि भानियावाला में कबाडी का काम करता हूं तथा राशिद मेरा चचेरा भाई है। यह लोहे का सामान हमने इसी फैक्ट्री से चुराये हैं। हमने पैसों के लालच में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उक्त बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 15/21 धारा 380/411/34 भादवि बनाम राशिद आदि पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 सन्दीप देवरानी द्वारा की जा रही थी।
अभियोग में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल गिरफ्तारी के आदेश प्राप्त हुए थे, जिस पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशानुसार एवं पुलिस उपाधीक्षक सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 23.02.21 को थाना हाजा के वांछित 02 अभियुक्तों 1. अकरम पुत्र अनीश अहमद निवासी जाप्तागंज थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर उत्तरप्रदेश हाल वार्ड नं0 5 मुस्लिम बस्ती भानियावाला 33 वर्ष 2. शमशाद पुत्र नूर मोहम्मद उर्फ नूर हसन निवासी उपरोक्त उम्र 34 वर्ष, को मय गैस कटर मय पाईप व रेगुलेटर मय मीटर के भानियावाला मुख्य हाईवे हरिद्वार रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों को समय से मा0 न्यायालय में पेश किया जायेगा।

*अभियुक्तों का विवरण :-*

1- अकरम पुत्र अनीश अहमद निवासी जाप्तागंज थाना नजीबाबाद, जनपद बिजनौर उत्तरप्रदेश हाल वार्ड नं0 5 मुस्लिम बस्ती भानियावाला 33 वर्ष।
2. शमशाद पुत्र नूर मोहम्मद उर्फ नूर हसन निवासी उपरोक्त उम्र 34 वर्ष

*आपराधिक इतिहास :-*

अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*बरामद माल का विवरण :-*

1. 01 गैस कटर मय पाईप
2. रेगुलेटर मय मीटर

*पुलिस टीम का विवरण-*
***********************
1. उ0नि0 सन्दीप देवरानी (विवेचक)
2. कानि0 कुंवर भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *