उत्तराखंड में प्रधान लिपिक ने महिला दरोगा से मोबाईल पर की अश्लीलता, पुलिस ने लिपिक को साथी सहित धर दबोचा।
काशीपुर – नगर के सरकारी अस्पताल-एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय में तैनात प्रधान लिपिक और एक अन्य व्यक्ति ने नगर कोतवाली में तैनात महिला दरोगा से कथित तौर पर अभद्रता की। महिला दरोगा की शिकायत पर प्रारंभिक जांच के उपरांत कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि प्रधान लिपिक के खिलाफ पूर्व में भी उसकी नौकरानी ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। हालांकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात सरकारी अस्पताल में तैनात प्रधान लिपिक संजीव शर्मा और संजय भल्ला ने कोतवाली में तैनात एक महिला दरोगा से मोबाइल पर अश्लील शब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी दी, साथ ही सरकारी कार्य में बाधा डालने का प्रयास भी किया। महिला दरोगा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराा 60/20, 354ए 186, 509, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।