क्राइमदेहरादूनहरिद्वार

हरिद्वार पुलिस अभिरक्षा से फरार कलीम गैंग का कुख्यात शूटर चढ़ा देहरादून पुलिस के हत्थे*

देहरादून :-दिनांक 07-09-2020 की रात्रि मे ज्वालापुर थाना क्षेत्र हरिद्वार मे बिल्डर मोनू त्यागी के घर के बाहर कलीम गैंग के गुर्गो द्वारा फायरिंग की गई थी, जिसमे हरिद्वार पुलिस द्वारा पांच शातिर अपराधियो को गिरफ्तार कर उन्हे हरिद्वार के भिक्षुक गृह अस्थाई जेल मे न्यायिक हिरासत मे रखा गया था, जहां से दिनाँक 22/09/20 की प्रातः 09-10 बजे के आस पास उक्त पांचो अपराधी एवं अन्य 03 अपराधी जेल की खिडकी तोड कर फरार हो गये थे, जिसके सम्बन्ध मे थाना सिडकुल पर उक्त अभियुक्तगणों के विरुद्द मु0अ0सं0 295/2020 धारा 224 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। भिक्षुक गृह से फरार 08 अभियुक्तों में से हरिद्वार पुलिस द्वारा पूर्व में 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था, शेष बचे दो अपराधियो निपुल उर्फ छोटा एवं शुभम पंवार की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा प्रत्येक पर 2500/- रुपये ईनाम घोषित कर सूचना राज्य के सभी जनपदो को प्रसारित की गयी। उक्त दोनो फरार अपराधियो मे एक अपराधी शुभम पंवार पुत्र विक्रम सिंह पंवार निवासी बहादरपुर थाना सेलाकुई जनपद देहरादून का था।
*जेल से फरार हुए तथा ईनामी अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उप-महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय को उक्त फरार ईनामी अपराधी शुभम पंवार की गिरफ्तारी हेतु ठोस रणनीति बनाने एवं थानाध्यक्ष सेलाकुई को उसके घर परिवार व दोस्तो पर सतर्क निगरानी रखने हेतु कड़े दिशा निर्देश निर्गत किये गये,* जिसके अनुक्रम मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा क्षेत्राधिकारी विकासनगर के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष सेलाकुई विपिन बहुगुणा के नेतृत्व मे एक पुलिस टीम का गठन किया गया। जिस पर थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा अभि0 शुभंम पंवार के परिजनो व उसके दोस्तो पर सतर्क निगरानी रखने हेतु सादे वस्त्रो मे पुलिस बल को नियुक्त किया गया व गोपनीय तौर पर अभि0 शुभम पंवार के संबंध में जानकारी एकत्रित की गयी।
आज दिनांक 26-09-2020 को थानाध्यक्ष सेलाकुई विपिन बहुगुणा को सूचना मिली कि शुभम पंवार सेलाकुई क्षेत्र मे घूम रहा है तथा अपने लिए कोई सुरक्षित ठिकाना ढूंढ रहा है, जिस पर तत्काल थाना सेलाकुई क्षेत्र मे अभि0 शुभम पंवार की गिरफ्तारी हेतु सघन तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके फलस्वरूप अभि0 शुभम पंवार को टिहरी कालोनी निगम रोड सेलाकुई से गिरफ्तार किया गया। जिसकी सूचना उच्चाधिकारीगण के साथ साथ जनपद हरिद्वार पुलिस को दी गई, जहां से पुलिस बल जनपद देहरादून आकर अग्रिम कार्यवाही हेतु अभि0 शुभम पंवार को जनपद हरिद्वार न्यायालय पेश करने हेतु ले गयी।
*गिरफ्तार अभि0 का नाम व पताः-*
1-शुभम पंवार पुत्र विक्रम सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बहादरपुर थाना सेलाकुई जनपद देहरादून।

*आपराधिक इतिहास अभि0*
1- मु0अ0सं0 04/2015 धारा 302/201/34/120B IPC थाना सहसपुर देहरादून।
2- मु0अ0सं0 470/2020 धारा 386/336 IPC व 27 A.Act थाना ज्वालापुर हरिद्वार
3- मु0अ0सं0 476/2020 धारा 3/25 A.Act थाना ज्वालापुर हरिद्वार
4- मु0अ0सं0 295/2020 धारा 224 IPC थाना सिडकुल हरिद्वार

*पूछताछ अभि0-*

अभि0 द्वारा पूछ ताछ मे बताया गया कि दिनांक 17-09-2020 को जब वह व उसके अन्य 04 साथी गिरफ्तार हुए थे, तभी कारागार से ही उनकी भागने की योजना बन गई थी। दिनांक 22-09-2020 को मौका पाकर हम लोग प्लान के मुताबिक अस्थाई जेल से फरार हो गये थे, हम कुल 08 आदमी थे, जेल से फरार होकर हम सभी पैदल- पैदल जंगल व खेतो से होते हुए कलियर पहुंचे। रास्ते मे कलियर से पहले ही हरिद्वार पुलिस ने हमारे पीछे आ रहे 04 लोगो को पकड लिया, उनका हल्ला सुनकर हम शेष चारो वहां से अलग अलग दिशाओ की ओर भाग गये। मै पैदल- पैदल छुपता छुपाता एवं जगह जगह लिफ्ट लेते हुए रुडकी से होते हुए लक्सर पहुंचा, लक्सर से अगले दिन ट्रेन मे बैठ कर देहरादून आ गया तथा देहरादून से एक ट्रक मे बैठ कर सभावाला क्षेत्र मे एक गन्ने के खेत मे रहा। जहां से आज आसन नदी पार कर टिहरी कालोनी सेलाकुई मे अपने दोस्त के यहा रहने जा रहा था कि पुलिस ने पक़ड लिया।

*विशेषः-*

अभि0 शुभम द्वारा वर्ष 2015 मे सेलाकुई क्षेत्र मे अपने अन्य साथियो के साथ एक लडके की हत्या की गयी थी, जिसमे अभि0 अपने साथियो के साथ जेल गया तथा उक्त अभियोग मे अभि0 को आजीवन कारावास की सजा हो रखी है। अभि0 को माननीय उच्च न्यायालय से बेल पर है, अभि0 की मुलाकात जेल मे वाल्मीकी गैंग के कलीम से हुई तथा उनके सम्पर्क मे आने पर अपराध जगत मे आगे बढने लगा, जिस पर अभि0 शुभम पंवार द्वारा अभि0 कलीम के इशारे पर बिल्डर मोनू त्यागी के घर पर फायरिंग की गई, अभि0 को हरिद्वार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया लेकिन अभि0 तब भी शांन्ति से नही रहा और अपने सहअभियुक्तो के साथ जेल तोड कर भागने की योजना बनाई और अपने मसूबो पर कामयाब होकर मौका पाकर जेल से फरार हो गया था। अभि0 बाल्मीकि गैंग का शूटर बनकर अपराध मे अपना नाम कमाना चाहता है, जिस पर जनपद हरिद्वार पुलिस द्वारा अभि0 की गिरफ्तारी हेतु 2500/- ( ढाई हजार रुपये ) का ईनाम रखा गया, अभि0 सेलाकुई मे अपने लिये कोई वाजिब ठिकाना तलाश कर रहा था, इसी वजह से वह अपने दोस्तो को तलाश कर रहा था, ताकि उसे कहीं वाजिब ठिकाना मिल सके। अभि0 को समय से थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया, अभि0 को आवश्यक व अग्रिम कार्यवाही हेतु हरिद्वार पुलिस के सुपुर्द किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *