विरोधस्वरूप इराक में फांसी पर अपराधियों को लटकाने का सिलसिला जारी है। कल 21 लोगो को एक साथ नासिरियाह जेल में सूली पर चढ़ा दिया गया।
आतंकवाद रोधी कानून के तहत दोषी करार दिया गया था
इराक में आम है फांसी की सजा
पिछले साल भी बड़ी संख्या में लोगों की हुई थी फांसी
बगदाद: इराक ने आतंकवाद रोधी कानून के तहत दोषी करार दिए गए 21 अपराधियों को सोमवार को फांसी पर लटका दिया. एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में फांसी की खबर आम होते ही मानवाधिकार संगठनों ने इराक सरकार का विरोध शुरू कर दिया है. इराक की कुख्यात नासिरियाह जेल में सभी को फांसी पर चढ़ाया गया.
अपराधों का नहीं पता
इराक द्वारा कहा गया है कि जिन लोगों को फांसी की सजा दी गई, उन्हें 2005 के आतंकवाद-रोधी कानून के तहत दोषी ठहराया गया था. लेकिन सरकार की तरफ से इस बारे में कोई विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है कि फांसी पर लटकाए गए लोगों ने किस तरह की आतंकी गतिविधियों में भाग लिया था.