उत्तर प्रदेश

हाथरस में फर्जी भाभी का रोल निभा रही महिला की मुश्किलें बढ़ी। मेडिकल कॉलेज से छुट्टी लेकर प्रोटेस्ट करना पड़ा महंगा,थमाया नोटिस।

 

उत्तरप्रदेश:-हाथरस केस में पीड़िता की फर्जी रिश्तेदार बनकर रह रही महिला राजकुमारी बंसल को जबलपुर मेडिकल कॉलेज ने नोटिस भेजा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया में सामने आने के बाद से जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डीन पीके कसार ने नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है। कसार ने कहा है कि एक शासकीय सेवक के किसी भी तरह के आंदोलन में शामिल होने को कदाचार माना जाएगा।

बंसल के खिलाफ पुराना नोटिस आया सामने
कसार ने बताया कि ऐसे में पहले बंसल को नोटिस भेजा गया है। इसके बाद उनके खिलाफ शासन के नियमों के मुताबिक कार्रवाई भी की जाएगी। इस बीच राजकुमारी बंसल के खिलाफ पूर्व में जारी प्रशासन का एक नोटिस भी वायरल हो रहा है। तब बंसल डिंडौरी जिला चिकित्सालय में तैनात थीं। साल 2015 में मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अपर संचालक (प्रशासन) शैलबाला मार्टिन द्वारा जारी इस नोटिस में बताया गया है कि वह लंबे समय तक बिना कारण बताए ड्यूटी से अनुपस्थित थीं।

मार्टिन ने सिविल सर्जन अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय डिंडौरी के 29 मई 2014 को लिखे गए पत्र का हवाला देते हुए बंसल पर आरोप तय किए थे और उन्हें 10 दिन के भीतर जवाब तलब किया था। फिलहाल, बंसल हाथरस केस में अपनी संदिग्ध भूमिका को लेकर चर्चा में हैं। उन पर नक्सली होने के आरोप लगाए जा रहे हैं।

क्या है पूरा मामला
बता दें कि शनिवार को हाथरस कांड में मीडिया में रिपोर्ट आई कि गैंगरेप पीड़िता के घर पर फर्जी रिश्तेदार बनकर एक महिला रह रही थी। महिला के ऊपर नक्सली होने और परिवार को सरकार के खिलाफ भड़काने के आरोप लगाए गए। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर #Fake Naxal Bhabhi भी ट्रेंड होने लगा। इसके बाद महिला ने खुद मीडिया के सामने आकर अपनी पहचान बताई और कहा है कि वह परिवार से एकजुटता दिखाने गई थी।

सोशल मीडिया पर वायरल विडियो में महिला सीपीएम और सीपीआई नेताओं से बात करती दिख रही थी। इसी आधार पर दावा किया गया कि महिला का नक्सल कनेक्शन है। महिला की पहचान डॉ. राजकुमारी बंसल (41) के रूप में हुई थी, जो मध्य प्रदेश के जबलपुर की रहने वाली है। वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के फर्माकॉलजी विभाग में लेक्चरर है। महिला ने बताया कि वह पीड़िता के परिवार से मिलने हाथरस गई थी और 6 अक्टूबर को जबलपुर लौट आई।

पीड़िता के परिवार ने जताई नाराजगी
महिला ने कहा, ‘मैं केवल परिवार से एकजुटता दिखाने गई थी। मैं अगले दिन ही वापस आना चाहती थी लेकिन परिवार ने मुझसे रुकने की गुजारिश की। आज मैं हैरान हूं। यह बिल्कुल गलत है। वे लोग ऐसे बिना किसी सबूत के किसी को कैसे नक्सली बोल सकते हैं?’ वहीं दूसरी ओर इस मामले में पीड़ित परिवार का कहना है कि वह अफवाहों से थक चुके हैं। कभी कॉल डीटेल रेकॉर्ड से परिवार और आरोपी के बीच कनेक्शन साबित करने की कोशिश जा रही है। तो कभी आरोपी जेल से पत्र लिखकर खुद को पीड़िता का दोस्त बता रहा है और पीड़िता के परिवार पर ही उसे पीटने का आरोप लगा रहा है।

पीड़िता की भाभी ने कहा, ‘यहां हर जगह से लोग आ रहे हैं। इसका यह मतलब नहीं है कि उन्हें गाली दी जाए और षडयंत्र रचने का आरोप लगाया जाए। हम सभी हमारी लड़की के लिए न्याय चाहते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *