उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् से सम्बद्ध विद्यालयों में कक्षा 9 में व्यावसायिक शिक्षा विषयों के लिए ये आदेश हुए जारी।
सत्र 2021-22 हेतु उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् से सम्बद्ध विद्यालयों में कक्षा 9 में व्यावसायिक शिक्षा विषयों के पुनर्गठित पाठ्यक्रम के सम्बन्ध में आदेश जारी किए गए हैं
उपर्युक्त विषयक इस कार्यालय के पत्रांक: उ०वि०शि०प० / शोध-पाठ्य० / A-208/ /2021-22 दिनांक 08 सित0 2021 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके माध्यम से उत्तराखण्ड शासन के आदेश सं0-439 / xxiv-B-5/2020/10 (01)/2020, माध्यमिक शिक्षा अनुभाग-5 देहरादून, दिनाक 08 अक्टूबर 2020 के अनुपालन में कोविड-19 महामारी के कारण विगत् सन् 2020-2021 में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के पाठ्यक्रम में लगभग 30 प्रतिशत कटौती के पश्चात् राज्य के स्कूली पाठ्यक्रम को पुनर्गठित किये जाने तथा सत्र 2020-21 हेतु लागू पुनर्गठित पाठ्यक्रम सत्र 2021-22 हेतु भी यथावत लागू रहने से अवगत कराया गया था।
तक्रम में अवगत कराया जाना है कि समग्र शिक्षा के अन्तर्गत चयनित विद्यालयों में सत्र 2021-22 से कक्षा-9 में व्यावसायिक शिक्षा विषय संचालित किये जा रहे हैं। राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड, देहरादून के कार्यालय पत्रांकः स०शि० (मा० ) / 1793 / VE-354 (IV) / 2021-22 दिनांक 12 अक्टूबर, 2021 द्वारा प्रथम बार संचालित किये जा रहे इन विषयों का लगभग 30 प्रतिशत कटौती के पश्चात् पुनर्गठित पाठ्यक्रम प्राप्त हुआ है, जिसे अंग्रेत्तर कार्यवाही हेतु आपको प्रेषित किया जा रहा है। यह व्यवस्था केवल उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् से सम्बद्ध विद्यालयों में लागू होगी।
शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए गृह तथा बोर्ड परीक्षाओं हेतु इसी पाठ्यक्रम के आधार पर परीक्षायें आयोजित की जायेंगी। साथ ही पूर्व निर्धारित पाठ्यक्रम में की गई कटौती से सन्दर्भित प्रसंगों / पाठों को भी छात्रों को यथासम्भव पढाया जायेगा, ताकि छात्र छात्रायें विषय का अधिकतम ज्ञान प्राप्त कर सकें। सत्र 2021-22 हेतु कक्षा 9 में व्यावसायिक शिक्षा विषयों में पुनर्गठित किया गया पाठ्यक्रम परिषद्
की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in के SYLLABUS आइकन में उपलब्ध है। अतः उपरोक्त क्रम में आपको निर्देशित किया जाता हैं कि तत्काल अपने जनपद के सम्बन्धित
विद्यालयों के संस्थाध्यक्षों को अवगत कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।