UK Board में इस बार छात्राएं रहीं अव्वल। देखें 10वीं-12वीं के टॉपर की लिस्ट
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर (नैनीताल) द्वारा आयोजित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 का परीक्षा फल घोषित किया गया है।
हाईस्कूल परीक्षाफल वर्ष 2022 के प्रमुख बिन्दु
हाईस्कूल परीक्षा 2022 का कुल परीक्षाफल 77.47 प्रतिशत रहा जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.12 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.06 रहा।
प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में
सुभाष इण्टर कालेज थौलधार, टिहरी गढ़वाल के छात्र MUKUL SILSWAL ने हाईस्कूल परीक्षा में 495/500 कुल 99.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया ।
प्रदेश की बालिकाओं की श्रेष्ठता सूची में विवेकानन्द वी०एम०आई०सी० मण्डलसेरा, बागेश्वर की छात्रा RABEENA KORANGA हाईस्कूल परीक्षा में 492/500 कुल 98.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 7291 तथा प्रतिशत 5.70 रहा है।
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 24055 तथा प्रतिशत 18.80 रहा है।
द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 48194 तथा प्रतिशत
37.68 रहा है।
तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 19488 तथा प्रतिशत 15.23 रहा है।
प्रदेश की हाईस्कूल परीक्षा- 2022 में
जनपद बागेश्वर 87.05 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर
रहा।
इण्टरमीडिएट परीक्षाफल वर्ष 2022 के प्रमुख बिन्दु : इण्टरमीडिएट परीक्षा 2022 में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या
113164 थी।
इण्टरमीडिएट परीक्षा 2022 का कुल परीक्षाफल 82.63 प्रतिशत रहा, जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.74 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.38 रहा।
प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में एस०वी०एम०आई०सी० मायापुर, हरिद्वार की छात्रा कु० दिया राजपूत ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 485 / 500, कुल 97.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया ।
प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में एस०पी०वी०एम०आई०सी० गोपेश्वर, चमोली के छात्र अंशुल बहुगुणा ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 484/500, कुल 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में आर०एल०एस० चौहान एस०वी०एम०आई०सी० जसपुर, ऊधम सिंह नगर की छात्रा दृष्टि चौहान एवं विवेकानन्द वी०एम०आई०सी० मण्डलसेरा, बागेश्वर के छात्र सुमित सिंह मेहता ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 483/500, कुल 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त
किया ।
प्रदेश की इण्टरमीडिएट परीक्षा 2022 में जनपद रूद्रप्रयाग 91.90 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा।
देखें किस जिले में कौन रहा टॉपर
इण्टरमीडिएट परीक्षा 2022 में 111688 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 92296 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए।