ऑपरेशन सत्य” के अन्तर्गत तीन महिला शराब तस्कर कच्ची शराब बनाते हुए 12 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने की भट्टी सहित गिरफ्तार*
दिनांक 01/10/20 से दिनांक 31/10/20 तक जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे *”ऑपरेशन सत्य”* को सफल बनायें जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
वर्तमान में प्रचलित कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत तैयार S.O.P. के अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया!
दिनांक 07-10-2020 को गठित पुलिस टीम द्वारा गस्त व चैकिंग के दौरान रात्रि मे बडकली पुल के पास मुखबिर ने सूचना दी कि सुसवा नदी के किनारे तीन महिलाएं अवैध कच्ची शराब की भट्टी लगाकर कच्ची शराब बना रहे हैं, इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा एकदम दबिश देकर सुसवा नदी के किनारे से 3 महिलाओं को कच्ची शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 12 लीटर अवैध कच्ची शराब, लहान एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए, जिस पर तीनों महिला तस्करों के विरुद्ध थाना क्लेमेंट टाउन पर धारा 60(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर तीनो महिला तस्करों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1)- आशा थापा पत्नी स्वर्गीय धन बहादुर
2)- भागीरथी पत्नी किशन सिंह 3)- कांति पत्नी वेद प्रकाश तीनों निवासी गण ग्राम कैमरी, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून