पौड़ी गढ़वालयमकेश्वर

यातायात पुलिस लक्ष्मणझूला ने निभाया मानवता का धर्म दो घायल बाइक सवारों को गहरी खाई से निकाला सकुशल

यमकेश्वर:-  दिंनाक 21.05.2022 यातायात निरीक्षक श्रीनगर श्री गोविन्द कुमार मय हमराही यान मय वाहन के गरुड़चट्टी थाना लक्ष्मणझूला ड्यूटी पर कार्यरत थे तभी सूचना मिली की गरुड़चट्टी से लक्ष्मणझूला जाने वाले मार्ग पर एक बुलेट मोटर साईकिल जिस पर दो लोग सवार थे अचानक अनियत्रिंत होकर नीचे खाई में गिर गयी है। यातायात निरीक्षक द्वारा सूचना पर बिना देरी किये पुलिस टीम मय वाहन के तुरन्त मौके (गरुडचट्टी से लगभग 2.15 किमी) पर पहुंचे। मौके पर जाकर देखा तो एक मोटरसाइकिल नीचे गहरी खाई में गंगा की तरफ गिरी हुयी है जिस पर सावर दो व्यक्ति नीचे गिरे थे। यातायात निरीक्षक हमराह पुलिस टीम द्वारा घायल अवस्था नीचे गिरे दोनों व्यक्तियों को बिना देर किये खाई से बाहर निकाला गया तथा द्वारा 108 के माध्यम से AIIMS हास्पिटल ऋषिकेश भिजवाया गया ।

 

घायल व्यक्तियों के नाम पता
1. विकास शर्मा पुत्र हुकुम सिंह शर्मा, निवासी- बी-182 गुरुनानकपुरा, लक्ष्मीनगर, दिल्ली,मो0न0- 9717995112
2. विनोद शर्मा पुत्र रामेश्वर सिंह शर्मा,
निवासी फ्लैट न0-रुबी 601, अरबाना सोसाइटी,सांघा जयपुर, राजस्थान मो0न0-9610777735

पुलिस टीम
निरीक्षण यातायात श्री गोविन्द कुमार
टी0एस0आई0 सतीश राणा
आरक्षी 344 नापु0 बृजकिशोर
आरक्षी 384 नापु0 वीरेन्द्र
आरक्षी ट्रैफिक पुलिस अनिल
आरक्षी जल पुलिस अनुयाग
आरक्षी चालक विवेक भण्डारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *