उत्तराखंड में 200 से ऊपर और नए मिले कोरोना संक्रमित, संख्या बढ़कर हुई 7447
देहरादून : कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्तराखंड में आज भी राहत वाली खबर नहीं है। स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड राज्य में 264 लोग कोरोना संक्रमित मिले है. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 7447 हो गयी है. आपको बताते चले अभी तक 4330 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है.
अभी तक कोरोनावायरस से पूरे प्रदेश में 83 मरीजों की हो चुकी है मौत
प्रदेश में कोरोना के 2996 मरीज है एक्टिव है।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिलेवार coronavirus संक्रमित मरीजों की आंकड़ा
जनपद
संक्रमित मरीज (सरकारी लैब)30
संक्रमित मरीज (प्राइवेट लैब)234
अल्मोड़ा, 04
बागेश्वर 31
चम्पावत। 04
देहरादून 25 02
हरिद्वार। 22 20
नैनीताल 89 06
पौड़ी गढ़वाल 04
पिथौरागढ़। 07
रुद्रप्रयाग। 01
उधमसिंह नगर 29 01
टेहरी गढ़वाल 01 01
उत्तरकाशी। 17
Total 234 30
Grand Total 264