उत्तराखंड की बेटी, तान्या पुरोहित करेंगी आइपीएल में एंकरिग
देहरादून :शनिवार 19 सितंबर से आईपीएल का रण शुरू होने जा रहा है लेकिन इस बार यह आईपीएल उत्तराखंड के लिए भी खास है । भले ही यह आईपीएल भारत की धरती पर न हो रहा हो लेकिन इसमें उत्तराखंड की बेटी तान्या पुरोहित एंकरिंग करनी नजर आयेगी।
ये पहली बार हो रहा है कि उत्तराखंड से कोई इस आईपीएल में एंकरिंग करते नजर आये।ये तान्या ही नहीं पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है । तान्या पुरोहित श्रीनगर ही रहने वाली हैं तान्या ने गढ़वाल विवि से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की थी। इसके अतिरिक्त 04 वर्ष की बालावस्था से वे थियेटर में काम करती आई हैं।
इस प्रकार तान्या ने देश में उत्तराखण्ड का नाम ऊंचा किया है। तान्यां के इस चयन से उत्तराखंड में यहाँ खुशी की लहर छा गई है।, और थियेटर में उनकी पहले से ही रूचि रही है।
तान्या के पिता डॉक्टर डीआर पुरोहित वरिष्ट रंगकर्मी और संस्कृतिकर्मी हैं साथ ही डॉक्टर पुरोहित एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से रिटार्यट प्रोफेसर हैं।
तान्या के पति दीपक डोभाल टीवी एंकर हैं। तान्या ने पढ़ाई पूरी करने के बाद ही दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों का रूख कर दिया है । तान्या को एनएच-10 मुवी में बड़ा ब्रेक मिला। इसके अलवा तन्या ने कई टीवी सिरयल में काम किया साथ ही कई टीवी शो में एंकरिंग भी है।
हाल ही में स्टार स्पोर्टस ने एंकर के तौर पर तान्या को ब्रेक दिया और अब वह आईपीएल नजर आयेंगी । तान्या ने सिद्ध कर दिया है कि उत्तराखंड की बेटी कहीं भी कम नहीं है और वे उस मौके की तलाश में रहती हैं जिससे वे उत्तराखंड का नाम रोशन कर सके।