कल दून दौरे पर आ रहे हैं उपराष्ट्रपति , पुलिस ने चाक चौबंद की सुरक्षा व्यवस्था
देहरादून – उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू कल देहरादून दौरे पर आ रहे है जहाँ वह कल बिदौली पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी का दौरा करेंगे । इस दौरान उनके साथ राज्यपाल बेबी रानी मौर्या , सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी कार्यक्रम में शामिल होंगे । वही उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के दून दौरे को देखते हुए एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने आईएमए व प्रेमनगर स्थित यूपीईएस यूनिवर्सिटी का विजिट किया। जहां उन्होंने सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेते हुए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। निरीक्षण के बाद एसएसपी ने अधिकारियों को उपराष्ट्रपति के दून भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए उक्त दोनों स्थानों पर सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त पुलिस फोर्स के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसपी ट्रैफिक को वीआईपी मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक मूवमेंट को दुरूस्त रखते हुए समय से ट्रैफिक प्लान तैयार करने के निर्देश दिये गये। वहीं उन्होंने वीआईपी रूट का निरीक्षण कर सभी संभावित कटों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों के लिए समय से बैरियरों की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।