यमकेश्वर के राजकिय माध्यमिक विद्यालय तिमली मतदान केन्द्र में पहले चरण में शांति पूर्वक तरीके संम्पन हुआ मतदान,
यमकेश्वर से उत्तराखंड केसरी प्रतिनिधि
श्री राजेन्द्र सिंह नेगीं
यमकेश्वर के राजकिय माध्यमिक विद्यालय तिमली मतदान केन्द्र में पहले चरण में शांति पूर्वक तरीके संम्पन हुआ मतदान, आज राजकिय माध्यमिक विद्यालय तिमली में सभी देवतुल्य मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ और सायं 5,बजे तक मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, पहली बार सी सी टीबी कैमरे की निगरानी में मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, कुछ मतदाता शादी समारोह में दूरस्थ गाँव गये थे तो वह नही आ पाये जिसके कारण लगभग 48% मतदान हुआ, बिना किसी मन मुटाव का संपन्न हुआ, जिससे मतदान कराने वाले सभी (पोलींग पार्टी के सदस्यों ने ) ने भी शांति पूर्वक ढंग से सम्पन्न हुआ मतदान पर खुशी जाहिर की, और अधिकतर मतदाताओं ने विकास के नाम पर मोदी के कार्यों उनकी उपलब्धियों पर मतदान किया तो बाकी मतदाताओं ने नालीखाल बनचूरी मोटर मार्ग के अंतर्गत बिजनी से जनता इण्टर कालेज बुधौली तक सड़क पर डामरीकरण का कार्य न होने से प्रशासन से नाराजगी व्यक्त की।