Uncategorized

यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण ने 2 करोड़ 96 लाख की लागत से बनने वाली सिलोगी घनसाली मोर्टर मार्ग का किया शिलान्यास।

द्वारीखाल (पौड़ी गढ़वाल) आज यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण के द्वारा यमकेश्वर विधानसभा के विकासखण्ड द्वारीखाल के अंतर्गत सिलोगी घनसाली मोर्टर मार्ग का शिलान्यास किया गया ।
विधायक ऋतु खंडूरी ने इस सड़क के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि करीब 15 सालों से ग्रामीण इस सड़क के निर्माण की मांग कर रहे थे लेकिन कुछ तकनीकी कारणों की वजह से वन विभाग से इस सड़क निर्माण को स्वीकृति नही मिल पा रही थी, लेकिन जब से विधायक बनी है तब से ही वह लगातार वन विभाग के उच्च अधिकारियों से मिलकर इस सड़क में आने वाली वन विभाग की तकनीकी समस्याओं को दूर किया और आज वह बहुत खुश है कि उनके विधानसभा छेत्र में आज 5 किलोमीटर सिलोगी घनसाली मोर्टर मार्ग सड़क का निर्माण कार्य सुरु हो रहा है ओर जिसकी लागत 2 करोड़ 96 लाख है।


यमकेश्वर विधायक ने कहा कि इस सड़कसेकडथि,जल्ली,घनसाली, खरखोना, सहित दर्जनों गांवों को लाभ मिलेगा, व्यापार,चिकित्सा, कृषि ,को बल मिलेगा।इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र वाशियों में खुसी की लहर है ।

मीडिया प्रभारी अलकेश कुकरेती ने बताया कि इस सड़क का निर्माण उत्तराखण्ड लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत राज्य योजना के तहत किया जा रहा है जिसकी लागत 2 करोड़ 96 लाख 67 हजार है, ओर इस सड़क से क्षेत्र में व्यापार,कृषि,चिकित्सा, सहित हर क्षेत्र में लाभ मिलेगा,इस सड़क के निर्माण से लोगो मे उत्साह है और स्थानिय लोगो ने यमकेश्वर विधायक को तहेदिल से धन्यवाद दिया।


इस सड़क के उदघाटन के अवसर पर मण्डल अध्यक्ष अर्जुन सिंह कंडारी,विधायक प्रतिनिधि गौरव सुयाल,अश्वनी गुप्ता, बिजेन्द्र बिष्ठ,लोकनिर्माण विभाग से विवेका प्रसाद सेमवाल,राजेश चंद शर्मा,महामंत्री नरेश नैथानी,कनिष्ठ उप प्रमुख रविन्द्र रावत, मण्डल उपाध्यक्ष अजीत भंडारी,पूर्व जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा बीरबल रिंगोड़ी पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुखपाल नेगी,देवचंद सिलस्वाल,हिमांशु सिलस्वाल,ग्राम प्रधान जल्ली सरिता देवी,ग्राम प्रधान करथी सरला देवी,ग्रामीण मोहन सिंह,ग्राम प्रधान घण्ड़ालु राजेन्द्र सिंह,देवेंद्र सिंह,जगदीश भंडारी,सुनील जुयाल,विकास ,जोगेश्वर प्रसाद,बचन सिंह जी,के बिंजोला उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *