Saturday, July 27, 2024
Latest:
यमकेश्वर

यमकेश्वर : बरसात में आसमानी आपदा में तबाह हुए मकान का नही मिला मुवावजा, जनप्रतिनिधियों ने मूंद रखी है आंखे।

डबल इंजन की सरकार की छवि को पलीता लगा रहे है जनप्रतिनिधि 

बीजेपी की छवि को धूमिल कर रहे है पार्टी के कर्ता धर्ता, 

यमकेश्वर के ग्राम सिन्दूडी (बीरकाटल) में बरसात में दैवीय आपदा में क्षतिग्रस्त मकान का अभी तक नहीं मिला मुवावजा, यमकेश्वर के ग्राम सिन्दूडी (बीरकाटल ) पोस्ट आफिस मोहनचट्टी तहसील यमकेश्वर जिला पौड़ी गढवाल के श्री बलदेव सिंह का मकान अगस्त महीने में हुई दैवीय आपदा में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था, लेकिन उनका दुर्भाग्य देखीये की अभी तक उन्हें सरकार द्वारा मुवावजा नही मिल पाया है, जबकि उस समय क्षतिग्रस्त मकान का मुआयना करने आये सभी शासकीय प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने मुवावजा मिलने का पूरा आश्वासन और भरोसा दिलाया, जबकि पीड़ित परिवार ने सारे कागज तैयार कर सबन्धित विभाग को उसी समय भेज दिया था लेकिन दुर्भाग्य का आलम यह है कि पीड़ित परिवार को अभी तक क्षतिग्रस्त मकान का मुवावजा नही मिल पाया है, और पीड़ित परिवार के पास प्रयाप्त धनराशि नही है कि जिससे वह क्षतिग्रस्त मकान को बना सके, क्योंकि पीड़ित परिवार गरीबी रेखा से नीचे है( बी पी एल श्रेणी ) में आता है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *