कोरोना काल में जरूरतमंदों के लिए मसीहा बने जुबिन नौटियाल,कर रहे लोगों की मदद
देहरादूनःकोरोना काल के इस दौर में जहां पूरी दुनिया की जिंदगी ठहर सी गई है गरीब लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है वहीं कुछ ऐसे भी माटी के लाल हैं जो लगातार जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं. उन्हीं में से एक है पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल.. जो कि लगातार जौनसार बावर के क्षेत्र में जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं.
चकराता से लेकर कालसी, हनोल और जौनसार बावर के पूरे क्षेत्र में रामशरण नौटियाल जरूरतमंदों के मसीहा बनकर सामने आए हैं. कोरोना का कहर जब जौनसार बाबर के क्षेत्र में पड़ा तो यहां पर गरीब लोगों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट पैदा हो गया. ऐसे में जौनसार की धरती से निकले बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने रिलायंस फाउंडेशन और अपने पिता रामशरण नौटियाल के साथ मिलकर जरूरतमंदों की मदद करने का बीड़ा उठाया.
रिलायंस फाउंडेशन की मदद से जौनसार बावर और चकराता के क्षेत्र में जुबिन नौटियाल और रामशरण नौटियाल के द्वारा राशन की किट जरूरतमंदों को बांटी जा रही है. जिससे जरूरतमंद लोगों को कोरोना के इस काल में मदद का एक बहुत बड़ा सहारा मिल रहा है. जरूरतमंद लोगों की मदद करते करते पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशरण नौटियाल कोरोना से पॉजिटिव हो गए थे. लेकिन जौनसार बावर और चकराता के लोगों की मदद करने से रामशरण नौटियाल पीछे नहीं हटे..कोरोना से ठीक होने के बाद वह जौनसार बावर और चकराता के लोगों की मदद के लिए फिर से काम में जुट गए.. जरूरतमंदों की मदद के लिए उनके साथ कई लोग जुड़ते गए और वो लगातार इस मानवता के काम में जुटे हुए हैं.
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशरण नौटियाल के द्वारा अब तक जौनसार बावर और चकराता के हजारों लोगों को मदद पहुंचायी जा चुकी है. इसके साथ ही वे लगातार इस काम को आगे बढ़ाएं हुए हैं. रामशरण नौटियाल जौनसार बावर और चकराता में एक मृदुभाषी और जनप्रिय व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं.
उनके द्वारा की जा रही मदद से आज जौनसार बावर और चकराता के लोगों में बहुत खुशी है. जौनसार बावर और चकराता के लोगों को अपने लाल जुबिन नौटियाल और रामशरण नौटियाल पर गर्व है कि संकट की इस घड़ी में वह अपनी माटी और लोगों के लिए बढ़-चढ़कर मदद कर रहे हैं. जौनसार बावर और चकराता के लोग जुबिन नौटियाल और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशरण नौटियाल को अपना प्यार और आशीर्वाद दे रहे हैं.