पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ धाम में ट्रस्ट के माध्यम से होंगे 102 करोड़ के निर्माण कार्य
देहरादून। पीएम नरेंद्र मोदी का केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण कार्य ड्रीम प्रोजेक्ट है। कई सार्वजनिक उपक्रमों की ओर से सीएसआर फंड के तहत केदारनाथ धाम के निर्माण कार्यों के लिए धनराशि दी जा रही है।
इसी कड़ी में केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल संस्था की ओर से पर्यटक सुविधाओं के लिए 102 करोड़ के निर्माण किए जाएंगे। इसके लिए कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को कार्य आवंटन किया गया है। मुुख्य सचिव ओम प्रकाश ने भी निर्माण कार्य को दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर का कहना है कि केदारनाथ ट्रस्ट के माध्यम से 102 करोड़ के निर्माण कार्यों के टेंडर आवंटन के आदेश जारी किए गए हैं। जिसमें तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं के अलावा प्राचीन कुंडों का जीर्णोद्वार भी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सामान्य बर्फबारी में भी निर्माण कार्य चलते रहेंगे। बताया कि यदि दो से तीन फीट बर्फ पड़ती है तो ऐसे में काम करना संभव नहीं होगा। सरकार की ओर से पुनर्निर्माण कार्य के लिए जो टाइम लाइन तय की गई है, उसके आधार पर कार्य पूरा करने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।