दिल्ली में दिवाली से पहले ही 600 किलो पटाखे बरामद,
दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों और प्रदूषण से निपटने के लिए हरित पटाखों सहित सभी प्रकार के पटाखों पर 30 नवंबर तक के लिए प्रतिबंध लगाया है
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर अवैध रूप से बेचे जा रहे लगभग 600 किलोग्राम पटाखे जब्त किए. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. दिवाली से पहले दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों और प्रदूषण से निपटने के लिए हरित पटाखों सहित सभी प्रकार के पटाखों पर 30 नवंबर तक के लिए बृहस्पतिवार को प्रतिबंध लगा दिया था.
पुलिस ने कहा कि रविवार तक शहर में अवैध रूप से पटाखे बेचने के लिए सात लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए थे. दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पीआरओ अनिल मित्तल ने कहा, “पुलिस ने 593.224 किलोग्राम पटाखे बरामद कर सात लोगों को गिरफ्तार किया है. अब तक पटाखे जलाने वालों के खिलाफ आठ मामले दर्ज किए गए है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के पास से एक किलोग्राम पटाखे बरामद किए गए थे.”
उन्होंने कहा कि पटाखों की बिक्री के लिए जारी किए गए सभी लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं और एनजीटी के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.