ऐम्स ऋषिकेष के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने बुधवार को उत्तराखंड की राज्यपाल महामहिम बेबीरानी मौर्य काे संस्थान की ओर से युवा दिवस समारोह का आमंत्रण पत्र सौंपा और उनसे युवा उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने का आग्रह किया
ऋषिकेष;- भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के तत्वावधान में अगले माह स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी -2020 (युवा दिवस) पर युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत राष्ट्र निर्माण में युवा शक्ति का योगदान थीम पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। संस्थान के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने बुधवार को उत्तराखंड की राज्यपाल महामहिम बेबीरानी मौर्य काे संस्थान की ओर से युवा दिवस समारोह का आमंत्रण पत्र सौंपा और उनसे युवा उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने का आग्रह किया। इस अवसर पर एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने बताया कि युवा दिवस पर संस्थान की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।जिसके तहत प्रात:काल मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा,जिसमें संस्थान के फैकल्टी मेंबर, चिकित्सक, सीनियर रेजिडेंट्स,जूनियर रेजिडेंट्स चिकित्सक, मेडिकल व नर्सिंग विद्यार्थी व कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि युवा उत्सव के तहत उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश व जम्मू कश्मीर आदि प्रांतों में समय समय पर संस्थान द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविरों में सेवाएं देने वाले एम्स के युवा चिकित्सकों को सेवाभावना के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किया जाएगा। निदेशक एम्स प्रो. रवि कांत ने बताया कि इसके अलावा युवा दिवस पर एम्स ब्लड बैंक के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन होगा,जिसको लेकर संस्थान के छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह है। संस्थान द्वारा युवा दिवस पर आयोजित होने वाले युवा उत्सव में युवा खेल मंत्रालय भारत सरकार के बोर्ड ऑफ गवर्नर शतरूद्र प्रताप सिंह बतौर विशिष्ठ अतिथि शिरकत करेंगे। इस अवसर पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा,जिसके तहत युवा खेल मंत्रालय के बोर्ड ऑफ गवर्नर शतरूद्र प्रताप सिंह देश के निर्माण में युवाओं की सहभागिता विषय पर व्याख्यान देकर प्रोत्साहित करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डा.विनोद, डीएमएस डा.आरबी कालिया आदि मौजूद थे।