दून पुलिस ने भी निकाली बाईक रैली, ताकि आम नागरिक रहे सुरक्षित।
आगामी त्योहारी सीजन के दृष्टिगत कोरोनावायरस संक्रमण बचाव हेतु आम जनता को जागरूक करने व मास्क,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु निकाली गई जन जागरूकता बाइक रैली
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के दिशा निर्देशानुसार आगामी त्योहारी सीजन में भीड़ भाड़ होने एवं लोगों द्वारा बाजार में अधिक संख्या में उपस्थित रहकर खरीददारी करने को लेकर कोरोना संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के सभी दुकानदारों व्यवसायियों एवं आम जनता को इस संबंध में जागरूक करने एवं उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त संबंध में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के आदेशानुसार एवं थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में आम जनता को जागरूक करने एवं उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है।
उक्त क्रम में आज दिनांक 8 नवंबर 2020 को थाना रायपुर पुलिस द्वारा *कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव संबंधी स्लोगन के बैनर व तख्तियां सहित* संपूर्ण थाना क्षेत्र में आम जनता को जागरूक किया गया एवं दुकानदारों व व्यवसायियों को आगामी त्योहारी सीजन में भीड़भाड़ होने के संबंध में अपने अपने प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टेंसिंग बैनर, दुकान के आगे गोले बनवाने व दुकान पर खरीदारी करने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का शत-प्रतिशत पालन करवाने हेतु माईक के द्वारा अनाउंसमेंट कर अपील के साथ-साथ हिदायत दी गई।
उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है।
उक्त बाइक रैली में थाना रायपुर में मौजूद समस्त पुलिस बल अपनी अपनी मोटरसाइकिल सहित उपस्थित रहा।