वन विभाग की भूमि और नालों पर अवैध कब्जे पर वन विभाग करेगा कार्यवाही
वन विभाग की भूमि और नालों पर अवैध कब्जे पर वन विभाग करेगा कार्यवाही
ऋषिकेश के मंशा देवी क्षेत्र में वन विभाग की जमीन एवं नालों पर लगातार भूमाफियां कब्जे करते जा रहें हैं लेकिन वन विभाग के आला अधिकारियों के संज्ञान में मामला ही नहीं पहुंच पा रहा। वन विभाग के अधिकारियों के नीचे काम करने वाले कर्मचारी द्वारा अतिक्रमण मामलों में लापरवाही की जा रही हैं। जिस कारण अधिकारियों के पास अतिक्रमण की सूचना न पहुंचने पर कार्यवाही नहीं हो पा रही। जिसके कारण भूमाफियाओं के होंसले बुलंद होते जा रहे हैं , हालांकि मामले के संज्ञान में आने के बाद रेंजर महेंद्र सिंह रावत ने अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही की बात की हैं।